भदोही पुलिस ने अवैध शस्त्र बनाने वाले अपराधी को अवैध हथियारों संग किया गिरफ्तार।

भदोही पुलिस ने अवैध शस्त्र बनाने वाले अपराधी को अवैध हथियारों संग किया गिरफ्तार। वी• पी• सिंह( रिपोर्टर ) भदोही। लोग अपनी सुख सुविधाओ के लिए बिना गलत सही का विचार किये ऐसा भी काम कर लेते है जो उनके साथ साथ पुरे परिवार को बदनाम करता है। लेकिन लोग है कि गलत काम करने

भदोही पुलिस ने अवैध शस्त्र बनाने वाले अपराधी को अवैध हथियारों संग किया गिरफ्तार।

वी• पी• सिंह( रिपोर्टर )

भदोही। लोग अपनी सुख सुविधाओ के लिए बिना गलत सही का विचार किये ऐसा भी काम कर लेते है जो उनके साथ साथ पुरे परिवार को बदनाम करता है। लेकिन लोग है कि गलत काम करने से बाज नही आते है। जबकि अपराधियों को यह पता है कि कभी न कभी उनके कुकर्मों का भंडाफोड हो जायेगा लेकिन फिर पुलिस को चकमा देकर अपने गलत कार्यो में लगे रहते है। लेकिन पुलिस की सक्रियता से भंडा फोड हो ही जाता है। एक ऐसा ही मामला भदोही जनपद के मोढ चौकी क्षेत्र के अन्तर्गत पुरानी बाजार से एक अपराधी के यहां से अवैध शस्त्र व शस्त्र बनाने वाले उपकरण के साथ गिरफ्तार कर सफलता प्राप्त की। भदोही क्षेत्राधिकारी ने भदोही कोतवाली में इसका खुलासा करते हुए बताया कि पुरानी बाजार निवासी रामाआशीष सेठ शस्त्रों का अवैध कारोबार करता था। और उससे प्राप्त धनराशि को अपने जीविकोपार्जन के लिए खर्च करता था। मिडिया सूत्रों के मुताबिक भदोही कोतवाली के अन्तर्गत मोढ पुरानी बाजार से पुलिस ने मंगलवार को भदोही प्रभारि निरिक्षक श्रीकांत राय को मुखबिर ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री की सूचना दी। कहा कि अवैध शस्त्र फैक्ट्री मोढ पुरानी बाजार मे चल रही है। प्रभारि निरिक्षक ने तुरंत टीम के साथ छापामारी की। घेराबंदी कर अपराधी राम आशीष सेठ को दबोच लिया । जिसके पास से अवैध शस्त्र, अवैध तमंचा व शस्त्र बनाने के उपकरण भी पुलिस ने बरामद किया ।पुलिस ने अपराधी राम आशीष सेठ के खिलाफ आर्म्स एक्ट 5/25 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया ।

About The Author: Swatantra Prabhat