संशोधन बिल को लेकर के हो रहे हिंसक घटनाओं को लेकर एतिहात के तौर पर एसपी ने किया रुट मार्च ।

संशोधन बिल को लेकर के हो रहे हिंसक घटनाओं को लेकर एतिहात के तौर पर एसपी ने किया रुट मार्च । संतोष तिवारी (रिपोर्टर ) भदोही। दिल्ली में सीएए को लेकर हिंसक घटनाओं के देखते हुये । भदोही के पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने बुधवार कोतवाली क्षेत्र के विभिन्न प्रमुख मार्गो सहित आधा दर्जन से



संशोधन बिल को लेकर के हो रहे हिंसक घटनाओं को लेकर एतिहात के तौर पर एसपी ने किया रुट मार्च ।

संतोष तिवारी (रिपोर्टर )

भदोही
। दिल्ली में सीएए को लेकर हिंसक घटनाओं के देखते हुये । भदोही के पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने बुधवार कोतवाली क्षेत्र के विभिन्न प्रमुख मार्गो सहित आधा दर्जन से अधिक मोहल्लो में रूट मार्च कर शांति व्यवस्था में सभी से सहयोग की अपेक्षा किया।एसपी के नेतृत्व में रुट मार्च कोतवाली से होते हुए स्टेशन रोड़, लिप्पन तिराहा, मेन रोड़, अजीमुल्लाह चौराहे, कटरा बाजार, अम्बर निम्, बाजार सलावत खां, जमुंद आदि क्षेत्र तक भ्रमण हुआ। बताते चले की एसपी ने बताया कि सीएए को लेकर दिल्ली में हिंसक घटनाएं हुई है।जिसको लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है।एतिहात के तौर पर आज रुट मार्च कर लोगो से शहर में शांति व्यवस्था बहाल रखने का अपील किया गया।एसपी ने कहा कि लोकतंत्र में विरोध के नाम पर हिंसक घटना को अंजाम देना किसी भी शहर के भविष्य के लिए उचित नही है।भदोही में भी 20 दिसंबर को जो हुआ उसमें शहर की छवि अन्य जिलो में धूमिल हुई है। खास यह की शहर का माहोल अशांत होने से अराजकतत्वों के साथ अच्छे लोगो को भी परेशानी झेलनी पड़ती है। जिससे उद्योग व्यापार, बच्चो का पठन पाठन आदि भी प्रभावित होता है। ऐसे में शहर की आबो हवा अच्छी रहे सभी से सहयोग की अपेक्षा है। रुट मार्च में कोतवाली प्रभारि निरीक्षक श्रीकांत राय मय पुलिस बल सहित दर्जनों सुरक्षा कर्मी साथ – साथ  उपस्थित रहे ।

About The Author: Swatantra Prabhat