साहब:दस साल हो गए इस सड़क पर खड़ंजा कौन कहे मिट्टी तक नही हुआ नसीब

कुशीनगर, उप्र।जिले के विकास खंड नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के ग्राम सभा जईछपरा में एक सड़क की कायाकल्प के लिए एक दशक बीत गए लेकिन कीचड़ भरी सड़क का खड़ंजा कहना बेमानी होगी जब इस सड़क को भरवाने के लिए मिट्टी भी नही नसीब हुआ।ग्राम सभा जईछपरा निवासी एक किसान के बेटा सतेंद्र यादव की जुबानी

कुशीनगर, उप्र।जिले के विकास खंड नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के ग्राम सभा जईछपरा में एक सड़क की कायाकल्प के लिए एक दशक बीत गए लेकिन कीचड़ भरी सड़क का खड़ंजा कहना बेमानी होगी जब इस सड़क को भरवाने के लिए मिट्टी भी नही नसीब हुआ।ग्राम सभा जईछपरा निवासी एक किसान के बेटा सतेंद्र यादव की जुबानी निकली बात सबको चौंका देगी।सतेंद्र ने कहा कि बीते दस सालों से जो भी प्रधान होता है उनसे इस बदनसीब सड़क की मरम्मत के लिए कहते चला आ रहा हूं।जरूर अश्वांसन मिलता है पर हालत ज्यो की त्यों बनी रहती है।सतेंद्र ने कहा अब ग्राम प्रधान की जहा तक बात है पांच साल बीतने वाले है अब तक सड़क की मरम्मत नही करवाये तो उनसे अब किस बात की उम्मीद की जाय।सतेंद्र ने बताया कि ग्राम प्रधान ज्ञानचंद कुशवाहा व्यवसायी है

जिनके पास फुरसत नही है तो गांव की समस्या को कौन समाधान करेगा।सतेंद्र ने कहा कि मेरे गांव में खड्डा क्षेत्र के चुने हुए जनप्रतिनिधि भी आये और गए जिनसे बार-बार सड़क निर्माण करवाने के लिए प्रार्थना किये पर इस सड़क कोई हल अभी तक नही निकल पाया। जिससे इस सड़क की समस्या से लोगो को राहत मिले।सतेंद्र ने कहा शोसल मीडिया के माध्यम से भी उच्चाधिकारियों को संदेश भेज रहा हूं पर कोई सुनवाई नही हो रही है।सतेंद्र ने बड़े पीड़ित दशा में पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि मैं भाजपा का एक कार्यकर्ता होने के साथ पार्टी के हर निर्देशो को सिरमाथे लिए रहता हूं। फिर भी एक जनहित की समस्या की समाधान को लेकर यह हाल बना हुआ है।

जईछपरा के सतेंद्र यादव सुबोध चौधरी स्वामीनाथ चौधरी आमोद कुशवाहा मनोज कुशवाहा बदरी चौधरी ने बताया कि गांव में आने जाने का यह मुख्य मार्ग है।इस सड़क से गांव के पढ़ने वाले बच्चें आते जाते गिरकर आएदिन चोटिल होना और कपड़े बर्वाद हो दिनचर्या बनी हुई है।गांव में बाइक साइकिल हो या वाहने ले जाना आना दुरूह बना हुआ है।यहा तक कि गांव में शादी व्याह के अवसरों पर दूरदराज से आने वाले सगे संबंधियों द्वारा सड़क की दुर्दशा को देखकर कोसते रहते है।ऐसे अभिशाप बनी सड़क जो एक दशक से मरम्मत की मांग किया जा रहा है पर कोई जनप्रतिनिधि ध्यान नही दे रहा है।ग्रामीणों ने जिलाधिकारी कुशीनगर से पुरजोर मांग किया है कि गांव के इस मुख्य मार्ग को मरम्मत करवाने की महती कृपा करे ताकि गांव के लोगो का नारकीय हुआ जीवन सामान्य बन सके।

About The Author: Swatantra Prabhat