टैलेंट हंट के विजेताओ को मिला पुरस्कार

बस्ती। जी०वी०एम0 कान्वेंट स्कूल में टैलेंट हंट परीक्षा सीजन 5 एंव उर्दू नॉलेज कम्पटीशन सीजन 2 का पुरस्कार वितरण समारोह सफलता पूर्वक संम्पन हुआ। इस समारोह में जिले के लगभग 1100 से अधिक विद्यार्थी एंव उनके अभिभावक उपस्थित रहे। प्रबंधक संतोष सिंह व प्रधानाचार्या श्रीमती विजय लक्ष्मी सिंह ने मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती

बस्ती। जी०वी०एम0 कान्वेंट स्कूल में टैलेंट हंट परीक्षा सीजन 5 एंव उर्दू नॉलेज कम्पटीशन सीजन 2 का पुरस्कार वितरण समारोह सफलता पूर्वक संम्पन हुआ। इस समारोह में जिले के लगभग 1100 से अधिक विद्यार्थी एंव उनके अभिभावक उपस्थित रहे। प्रबंधक संतोष सिंह व प्रधानाचार्या श्रीमती विजय लक्ष्मी सिंह ने मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रूपम मिश्र का स्वागत किया और माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके समारोह की शुरूआत की।
जानकारी के अनुसार सरस्वती वंदना से शुरू हुआ कार्यक्रम आखिरी तक रोचक रहा। मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाईया देते हुए कहा सभी बच्चो में कोई न कोई प्रतिभा छिपी होती है। इन प्रतिभाओ को परखने का सही प्लेटफॉर्म मिलना चाहिए और टैलेंट हंट परीक्षा एंव उर्दू नॉलेज परीक्षा कुछ इसी तरह का प्लेटफॉर्म है।

विद्यालय प्रबंधन ने सरहनीय कार्य किया है। विद्यालय के प्रबंधक संतोष सिंह ने कहा कि सभी विद्यार्थी अपने अपने विद्यालय की विभिन्न कक्षाओं रैंक लाते है। लेकिन इस तरह की परीक्षाओ को कराने का उद्देश्य यह कि जिले के सभी विद्यालयों के बच्चो को एक समान अवसर मिले सके और उनकी प्रतिभा को परखकर सम्मनित किया जा सके। लगभग २०० से अधिक मेधावी बच्चो को सम्मानित किया गया। टैलेंट हंट परीक्षा में निखिल कुमार अविरल, आदित्य, अच्युत, अभिनव, अथर्व, सिया, अभिनव प्रकाश मौर्य, अनुज एंव हर्षित ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर राजेश, अजिता, नितेश, शिवराज, क्षमा, आयुषी, मिनाक्षी, गिरीश, राबिया, आकांक्षा, प्रिया, वीरेंदर, विजय लक्ष्मी, कंचन, साजिया, फातिमा, राना, प्रदीप, रीता, पूजा, कामरन, संजय, आयुष्का, वंदना, सीता, अवनीश आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रही।

About The Author: Swatantra Prabhat