ग्रामसभा माधव डीह में खुली बैठक कर उचित दर दुकान के कोटेदार का हुआ चयन

तुलसीपुर/बलरामपुर तुलसीपुर तहसील अंतर्गत विकास खण्ड गैंसड़ी के ग्राम सभा माधव डीह में आज दिनांक 22 फरवरी को उचित दर दुकान कोटेदार का चयन ग्रामसभा माधवडीह के प्राथमिक पाठशाला परिसर में ग्राम प्रधान तबस्सुम की अध्यक्षता में एक खुली बैठक आज दिनांक 22 फरवरी को दिन के 12 बजे आयोजित किया गया।जिसमें उचित दर दूकान के

तुलसीपुर/बलरामपुर तुलसीपुर तहसील अंतर्गत विकास खण्ड गैंसड़ी के ग्राम सभा माधव डीह में आज दिनांक 22 फरवरी को उचित दर दुकान कोटेदार का चयन ग्रामसभा माधवडीह के प्राथमिक पाठशाला परिसर में ग्राम प्रधान तबस्सुम की अध्यक्षता में एक खुली बैठक आज दिनांक 22 फरवरी को दिन के 12 बजे आयोजित किया गया।जिसमें उचित दर दूकान के चयन पर विचार किया गया।बैठक में उपस्थित सदस्यों के समक्ष शासन के नवीन शासनादेश संख्या 6/19/1358 ,29/6/2019/162 /200 सा 5/2019 को पढ़कर अवगत कराया गया।बैठक की अध्यक्षता कर रहीं ग्राम प्रधान तबस्सुम ने बताया कि जो भी उचित दर दुकान का कोटा लेने के इक्षुक़ अभ्यर्थी हैं वह अपना प्रार्थना पत्र शासन के शर्तों एंव नियम को पूर्ण करते हुए अध्यक्ष के समक्ष प्रस्तुत करें इस दौरान इच्छुक उचित दर दुकान के अभ्यर्थियों को आधे घण्टे का समय दिया गया।

निर्धारित समय के अंतर्गत मात्र एकल अभ्यर्थी रिज़वान पुत्र मोहम्मद हाशिम का आवेदन प्राप्त हुआ जोकि नवीन शासनादेश के नियम एंव शर्तों को पूरा किया पाया गया।एकल आवेदन प्राप्त होने पर रिज़वान पुत्र मोहम्मद हाशिम निवासी माधव डीह को उचित दर दूकान का निर्विरोध आवांटन किया गया।चयनित हुए कोटेदार रिज़वान ने कहा कि उचित दर शानादेश की शर्तों के अनुसार उचित दर सामग्री को वितरित करूंगा ।कोटा चयन की खुली बैठक में ग्राम प्रधान तबस्सुम ,प्रधान प्रतिनिध शाहिद खान,सचिव साहेब राम,एडीओ पंचायत राधेश्याम सहित ग्रामसभा पुरुष एंव महिला सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।प्रशासनिक सुरक्षा में तुलसीपुर थाना एस आई शेखर प्रसाद साहनी,आरक्षी आकाश शर्मा,महेंद्र कुमार रावत,बिनीत कुमार एंव ग्राम चौकी दार कल्लू उपस्थित रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat