सरेनी स्थित सभी शिव मंदिरों में महाशिवरात्रि के अवसर पर रही धूम, दर्शन के लिए भक्तों का लगा रहा तांता

सरेनी(रायबरेली)। सरेनी क्षेत्र के अंतर्गत स्थित कोटेश्वर महादेव मंदिर, झारखंडेश्वर महादेव मंदिर,सिहोलेश्वर महादेव मंदिर सहित अन्य सभी शिवालयों में अपनी मनोकामना की पूर्ति हेतु प्रातःकाल से ही भक्तों की काफी भीड़ देखने को मिली।भक्तों ने स्नान ध्यान करके इन सिद्ध पीठ में पुष्प ,बेल पत्र ,धतूरा,दुग्ध से जलाभिषेक करके पूजन अर्चन किया।सिद्ध पीठ होने के नाते

सरेनी(रायबरेली)। सरेनी क्षेत्र के अंतर्गत स्थित कोटेश्वर महादेव मंदिर,  झारखंडेश्वर महादेव मंदिर,सिहोलेश्वर महादेव मंदिर सहित अन्य सभी शिवालयों में अपनी मनोकामना की पूर्ति हेतु प्रातःकाल से ही भक्तों की काफी भीड़ देखने को मिली।भक्तों ने स्नान ध्यान करके इन सिद्ध पीठ में पुष्प ,बेल पत्र ,धतूरा,दुग्ध से जलाभिषेक करके पूजन अर्चन किया।सिद्ध पीठ होने के नाते यहाँ कई संतो ने तप किया।

क्षेत्र के लोगों का मानना है कि ये सभी धाम हमारे पूर्वजों के लिए आशीर्वाद स्वरूप रहा है ।यहां पर आने से मन को असीम शांति का अनुभव होता है और सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है।समस्त पडोसी ग्रामवासियों व क्षेत्र वासियों की इन धामों के प्रति विशेष आस्था है।तेजगांव स्थित कोटेश्वर महादेव मंदिर में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी काल्हीगांव व रासीगांव के ग्रामीणों द्वारा भक्तिमय फाग की सुंदर प्रस्तति दी गई।वहां उपस्थित भक्तों ने भगवान भोलेनाथ के दर्शन के साथ-साथ फाग का भी आनंद उठाया।

About The Author: Swatantra Prabhat