विकास भवन सभागार में किसान दिवस की बैठक आयोजित

शाहजहांपुर विकास भवन सभागार मे किसान दिवस की बैठक हुई बैठक की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गिरजेश कुमार चौधरी,परियोजना निदेशक डी पी सिंह,उप कृषि निदेशक शाहजहांपुर अनिल तिवारी के द्वारा किया गया। सर्वप्रथम जिला कृषि अधिकारी शाहजहांपुर के द्वारा पिछले बैठक की कार्य वृत्त को पढ़कर उसके परिपालन आख्या से उपस्थित समस्त

  शाहजहांपुर विकास भवन सभागार मे  किसान दिवस की बैठक हुई बैठक की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गिरजेश कुमार चौधरी,परियोजना निदेशक डी पी सिंह,उप कृषि निदेशक शाहजहांपुर अनिल तिवारी के द्वारा किया गया। सर्वप्रथम जिला कृषि अधिकारी शाहजहांपुर के द्वारा पिछले बैठक की कार्य वृत्त को पढ़कर उसके परिपालन आख्या से उपस्थित समस्त किसान भाइयों को अवगत कराया गया तथा परिपालन आंख्या का सदन से अनुमोदन लिया गया ।आज की बैठक में महत्वपूर्ण बिंदुओं में किसानों द्वारा निराश्रित बेसहारा गोवंश में को प्रत्येक किसान को एक-एक रखने की सलाह दी गई। तथा  इसके अतिरिक्त बैठक में विभिन्न विषयों पर किसान भाइयों द्वारा समस्या समाधान के लिए 19 प्रार्थना पत्र दिए गए जिनमें मुख्यतया विद्युत विभाग विद्युत विभाग गन्ना विभाग  इत्यादि के प्रार्थना पत्र आए lबैठक में प्रगतिशील किसान श्री राम द्वारा बिना उर्वरक एवं कृषि रक्षा रसायनो के द्वारा  ऑर्गेनिक फार्मिंग के द्वारा उत्पादित मटर चना एवं गन्ना के पौधे का किसान भाइयों के समक्ष प्रदर्शन किया गया तथा अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को मटर का पौधा भेंट भी किया गया। बैठक में उपस्थित प्रेम शंकर बाजपेई ने विद्युत विभाग की समस्या को उठाया उनके द्वारा विद्युत विभाग में सामान ना मिलने की लगातार शिकायतें की जा रही है ।बैठक में उपस्थित हिमांशु वर्मा द्वारा कृषि यंत्रों में टोकन व्यवस्था समाप्त करने की मांग की। बैठक में विभिन्न किसान यूनियनों और संगठनों सहित 100 से अधिक लोग उपस्थित थे ।
बैठक में उपस्थित किसानों  में मुख्यतः जितेंद्र नाथ आर्य, श्रीराम, फकीरे लाल , हिमांशु वर्मा,प्रेम शंकर बाजपेई आदि प्रगतिशील किसान तथा तथा उप कृषि निदेशक शाहजहांपुर, जिला कृषि रक्षा अधिकारी शाहजहांपुर, एवं विभिन्न विभागों के 42 से ऊपर अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।

About The Author: Swatantra Prabhat