गुरू नानक खालसा कॉलेज के छात्रों ने 6 पदक जीत चमकाया नाम

करनाल। गुरू नानक खालसा कॉलेज करनाल के छात्र खिलाडिय़ों ने वेट लिफ्टिंग (भारोतोलन) में कुल 6 मेडल जीतकर कॉलेज का नाम रोशन किया है। कॉलेज पहुंचने पर कॉलेज प्रबंधन समिति के प्रधान स. कंवरजीत सिंह प्रिंस ने विजेता छात्रों को शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस बारे में विस्तार से जानकारी देते

करनाल। गुरू नानक खालसा कॉलेज करनाल के छात्र खिलाडिय़ों ने वेट लिफ्टिंग (भारोतोलन) में कुल 6 मेडल जीतकर कॉलेज का नाम रोशन किया है। कॉलेज पहुंचने पर कॉलेज प्रबंधन समिति के प्रधान स. कंवरजीत सिंह प्रिंस ने विजेता छात्रों को शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

इस बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए प्राचार्या डा. सीमा शर्मा ने कहा कि यमुनानगर में आयोजित इस प्रतियोगिता में हमारे छात्र सुनील, ईशु व मोहन ने सिल्वर मैडल जीता जबकि सागर, शिवम शर्मा व मोहन ने कांस्य पदक जीता। इस प्रकार कॉलेज ने कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय चैंपियनशिप में तीसरा पुरस्कार जीता है। छात्रों ने अपनी उपलब्धि का श्रेय खेल गतिविधियों के इंचार्ज डा. देवी भूषण, डीपी वजीर सिंह व सुभाष कोच को दिया। इस अवसर पर पूर्व प्राचार्य डा. एसके गोयल व डा. गुरिंद्र सिंह उपस्थित रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat