एएसपी ने प्रभावी पैरवी के लिए किया गोष्ठी

अमेठी। रविवार 16 फरवरी को पुलिस कार्यालय सभागार गौरीगंज में अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) दयाराम सरोज द्वारा जनपद के थानों पर नियुक्त न्यायालय पैरोकारों के साथ गोष्टी कर मालों के निस्तारण के संबंध में, न्यायालय में विचाराधीन वादों की पैरवी प्रभावी ढंग से करने के लिए, गवाहों को सम्मन/वारंट तामिल कराकर समय से गवाही करने

अमेठी। रविवार 16 फरवरी को पुलिस कार्यालय सभागार गौरीगंज में अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) दयाराम सरोज द्वारा जनपद के थानों पर नियुक्त न्यायालय पैरोकारों के साथ गोष्टी कर मालों के निस्तारण के संबंध में, न्यायालय में विचाराधीन वादों की पैरवी प्रभावी ढंग से करने के लिए, गवाहों को सम्मन/वारंट तामिल कराकर समय से गवाही करने के लिए, माल मुकदमाती, चोरी,नकबजनी, महिला संबंधी अपराध, पास्को एक्ट व जघन्य अपराधों में प्रभावी ढंग से पैरवी करने हेतु आदेश – निर्देश दिए गए। एएसपी ने कहा तत्परता से पैरवी किया जाए जिससे दोषी का अपराध सिद्ध हो सके और पीड़ित को न्याय मिल सके।

About The Author: Swatantra Prabhat