आबकारी टीम ने पुलिस के साथ छापेमारी कर पकड़ी 60 लीटर कच्ची शराब

एक आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल बीसलपुर:- आबकारी टीम ने पुलिस के साथ छापेमारी कर 60 लीटर शराब व बड़ी मात्रा में लहन व शराब बनाने के उपकरण बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। दियोरिया क्षेत्र में इस समय कच्ची शराब का धंधा जोरों पर चल रहा है।

एक आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

बीसलपुर:- आबकारी टीम ने पुलिस के साथ छापेमारी कर 60 लीटर शराब व बड़ी मात्रा में लहन व शराब बनाने के उपकरण बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। दियोरिया क्षेत्र में इस समय कच्ची शराब का धंधा जोरों पर चल रहा है। प्रशासन के लाख प्रयासों के बावजूद भी कच्ची शराब का धंधा बंद होने का नाम नहीं ले रहा है।

बीसलपुर दियोरिया पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

इसी के तहत आबकारी निरीक्षक शैलेंद्र कुमार ने पुलिस टीम के साथ गांव बसेगा में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान बसेगा निवासी ब्रजपाल पुत्र रामदयाल को जंगल के अंदर खन्नौत नदी के किनारे से 60 लीटर शराब, 250 लीटर लाहन तथा शराब बनाने के उपकरणों सहित दबोच लिया। जिसके खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। इस कार्रवाई हड़कंप मचा रहा।

About The Author: Swatantra Prabhat