गोली मारने वाले आरोपी को पुलिस ने तीन माह बाद गिरफ्तार कर भेजा जेल

स्वतंत्र प्रभात अल्लाहगंज शाहजहांपुर क्षेत्र के गांव ब्रह्म गोटिया में रंजिश के तहत ग्रामीण को गोली मार कर जख्मी करने वाले युवक को तीन माह बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। लेकिन प्रयुक्त हथियार को पुलिस अभी तक बरामद नहीं कर सकी है।एसओ सुधाकर पांडे ने बताया कि गत वर्ष29 अक्टूबर की सुबह


 स्वतंत्र प्रभात 

अल्लाहगंज शाहजहांपुर  क्षेत्र के गांव ब्रह्म गोटिया में रंजिश के तहत ग्रामीण को गोली मार कर जख्मी करने वाले युवक को तीन माह बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। लेकिन प्रयुक्त हथियार को पुलिस अभी तक बरामद नहीं कर सकी है।एसओ सुधाकर पांडे ने बताया कि गत वर्ष29 अक्टूबर की सुबह क्षेत्र के गांव ब्रह्म गौटिया निवासी आकाश मिश्रा पुत्र निरंकार मिश्रा ने अग्नियास्त्र से पुरानी रंजिश के तहत जितेंद्र अग्निहोत्री पुत्ररामेश्वर दयाल कोगोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। गोली पेट मैं लगी होने के कारण उसे इलाज के वास्ते फर्रुखाबाद तथा कानपुर ले जाया गया था बाद में घायल को बरेली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था

जहां ऑपरेशन करके उसके पेट से गोली निकाली गई थी। घटना की रिपोर्ट 3 लोगों के विरुद्ध लिखाई गई थी जिसमें गोली किस हथियार से मारी गई थी नहीं दर्शाया गया था।लेकिन पेट से जो ऑपरेशन के दौरान गोली बरामद हुई वह 315 बोर की थी इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि फायर 315 बोर के तमंचे से किया गया है। पुलिस ने भले ही इस घटना में एक युवक को जेल भेज दिया है लेकिन जांच अभी जारी है घटना में कितने लोग शामिल थे अभी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। ज्ञात रहे इस घटना में नामजद अभियुक्तों कोगिरफ्तार करने के लिए पीड़ित पक्ष जिला मुख्यालय पर 1 सप्ताह के अंदर दो बार अनशन पर बैठ चुका है उच्च अधिकारियों के कठोर रुख के चलते पुलिस ने उक्त गिरफ्तारी की है।

About The Author: Swatantra Prabhat