विधायक के प्रयासों से तरबगंज को मिल सकती है सौगात

ग्राम पंचायत रामापुर तरबगंज को नगर पंचायत बनाने की सदन में उठायी मांग गोण्डा –जनपद के तहसील तरबगंज का मुख्यालय जोकि रामापुर ग्रामपंचायत अंतर्गत आता है इसे अगर विधायक प्रेम नारायण पाण्डेय का प्रयास फलीभूत हुआ तो नई सौगात मिल सकती है। दरअसल प्रधान रामापुर कमलेश पाण्डेय ने लिखित रूप से मांगपत्र देते हुए तरबगंज

ग्राम पंचायत रामापुर तरबगंज को नगर पंचायत बनाने की सदन में उठायी मांग

गोण्डा –
जनपद के तहसील तरबगंज का मुख्यालय जोकि रामापुर ग्रामपंचायत अंतर्गत आता है इसे अगर विधायक प्रेम नारायण पाण्डेय का प्रयास फलीभूत हुआ तो नई सौगात मिल सकती है।

दरअसल प्रधान रामापुर कमलेश पाण्डेय ने लिखित रूप से मांगपत्र देते हुए तरबगंज रामापुर की आबादी 10 हजार से ज्यादा बताते हुए इसे नगर पंचायत बनाए जाने की मांग क्षेत्रीय विधायक प्रेम नारायण पाण्डेय से की थी।

विधायक श्री पाण्डेय ने मांग को उचित व आवश्यक समझते हुए उपरोक्त मांग को शुक्रवार को सदन में उठाया है।
नगर पंचायत बनाने की मांग सदन में विधायक द्वारा किये जाने पर क्षेत्रवासियों में काफी खुशी व उल्लास देखा गया।
हो भी क्यों न,अगर विधायक के प्रयास फलीभूत होते हैं तो तरबगंज में विकास की नई धारा प्रवाहित होगी।जल निकासी,कूड़ा प्रबन्धन, साफ सफाई,शुद्व पेयजल आपूर्ति, सुलभ शौचालय, स्ट्रीट लाइट जैसी अनेक सुविधाओं से परिपूर्ण होगा रामापुर तरबगंज।

हालांकि तहसील मुख्यालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,ब्लॉक मुख्यालय,पुलिस स्टेशन जैसे अनेक मुख्यालय होने के कारण इन सारी सुविधाओं का होना आवश्यक भी है।वैसे ग्राम प्रधान कमलेश पाण्डेय के अनुसार नगर पंचायत बनाये जाने के हेतु आवश्यक आबादी व मुख्य शर्तो को उक्त ग्राम पंचायत पूरी भी कर रही है।

इस खुशी के मौके पर सुनील शुक्ला,योगेश पाण्डेय,अमित पाण्डेय,संदीप पाण्डेय, धीरेंद्र दूबे, संतोष दूबे, नरसिंह नारायण पाण्डेय,संजीव पाण्डेय,दिनेश पाण्डेय आदि लोगों ने रामापुर के विकास के लिए उचित मांग उठाने पर प्रधान रामापुर कमलेश पाण्डेय को धन्यवाद दिए हैं।

About The Author: Swatantra Prabhat