नारायण पब्लिक स्कूल में हुए विविध कार्यक्रम

संवाददाता – रवींद्र कुमार पांडेय तरबगंज,गोण्डा –नारायण पब्लिक हाई स्कूल तरबगंज में विदाई समारोह में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ दहेज प्रथा जैसे तमाम विषयों पर कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। आगामी होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के तनाव से दूर रहने तथा अच्छे परिणाम लाने के दबाव से हटकर मुक्त वातावरण में

संवाददाता – रवींद्र कुमार पांडेय

तरबगंज,गोण्डा –
नारायण पब्लिक हाई स्कूल तरबगंज में विदाई समारोह में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ दहेज प्रथा जैसे तमाम विषयों पर कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। आगामी होने वाली बोर्ड परीक्षाओं के तनाव से दूर रहने तथा अच्छे परिणाम लाने के दबाव से हटकर मुक्त वातावरण में परीक्षा की तैयारी करना कार्यक्रम का उद्देश्य है।

बताते चलें आगामी दिनों में बोर्ड की परीक्षाएं प्रारंभ होने वाली है जिसमें हाई स्कूल व इंटर के बच्चे शामिल होंगे।विद्यालय के प्रधानाचार्य अवनींद्र पांडेय ने सभी बच्चों को पुरस्कृत किया।कार्यक्रम में बोलते हुए रवीन्द्र पांडेय ने कार्यक्रम में बोलते हुए कहा नियमित रूप से अध्ययन करने से और निरंतर अभ्यास करने से हर बड़े से बड़ा लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।

इस अवसर पर बच्चों ने अध्यपको को उपहार देकर आशीर्वाद लिया।नेहा पांडेय,डॉली पाण्डेय,टी एस पाण्डेय सुषमा सिंह
नैनशी पांडेय,शोभा पांडेय,पूनम ,बबली सहित सभी अध्यापक व अध्यपिका मौजूद रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat