बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का दिया संदेश

एन एस एस के विशेष शिविर में शामिल छात्र-छात्राओं ने निकाली रैली संवाददाता -अमित पाण्डेय तरबगंज गोण्डा–विपिन बिहारी शरण सिंह महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के छठवें दिन छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर गांव-गांव में जाकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया। इंग्लिश मीडियम मॉडल प्राइमरी स्कूल रेतादलसिंह में चल रहे एन

एन एस एस के विशेष शिविर में शामिल छात्र-छात्राओं ने निकाली रैली

संवाददाता -अमित पाण्डेय

तरबगंज गोण्डा
विपिन बिहारी शरण सिंह महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के छठवें दिन छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर गांव-गांव में जाकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया।

इंग्लिश मीडियम मॉडल प्राइमरी स्कूल रेतादलसिंह में चल रहे एन एस एस के सात दिवसीय शिविर में आज मंगलवार को शिविर के छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया। जिसके बाद विपिन बिहारी शरण सिंह महाविद्यालय में रामायण पाठ का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि एसडीएम तरबगंज राजेश कुमार ने हनुमान जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। रैली स्कूल से निकलकर थाना चौराहा होते हुए ग्राम पंचायत सेझिया के पूर्वीहन पहुंची।जहां पर छात्र-छात्राओं ने गोष्ठी आयोजित कर ग्रामीणों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश देते हुए उन्हें बेटियों को स्कूल भेजकर पढ़ाने का संदेश दिया।

इस अवसर पर विद्यालय प्रशासक विनय कुमार सिंह बबलू सिंह, बलबीर पांडेय, विकास सिंह अमित सिंह विवेकानंद पांडेय, सुनीता पांडेय,धरणीधर द्विवेदी, शैलेश प्रताप सिंह, जमुना प्रसाद, पुष्कर मिश्रा, अनुपम गुप्ता, विश्वजीत सिंह ,राजेश कुमार, अभिनेत्री सिंह रही।

About The Author: Swatantra Prabhat