एसपी के “आपरेशन मुस्कान के तहत” पुलिस ने गुमशुदा बालक को किया परिजनों के सुपुर्द

अमेठी। पुलिस अधीक्षक डॉ0 ख्याति गर्ग द्वारा चलाया जा रहा अभियान ‘आपरेशन मुस्कान’ लगातार सफल हो रहा है। ताजा मामला बीते शुक्रवार 31 जनवरी का है जब गौरीगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक परशुराम ओझा रात्रि गश्त व देखभाल के लिए क्षेत्र में थे। उन्हे रेलवे स्टेशन गौरीगंज पर एक बालक मिला जिसकी उम्र करीब 5

अमेठी। पुलिस अधीक्षक डॉ0 ख्याति गर्ग द्वारा चलाया जा रहा अभियान ‘आपरेशन मुस्कान’ लगातार सफल हो रहा है। ताजा मामला बीते शुक्रवार 31 जनवरी का है जब  गौरीगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक परशुराम ओझा रात्रि गश्त व देखभाल के लिए क्षेत्र में थे।  उन्हे रेलवे स्टेशन गौरीगंज पर एक बालक मिला जिसकी उम्र करीब 5 वर्ष थी और वह अपना नाम, पता नहीं बता पा रहा था।      

              जिसकी सूचना पुलिस व जिला नियंत्रण कक्ष (डीसीआर) के माध्यम से प्रसारित करायी गई। जिस सूचना पर बच्चे के पिता सुरेश नि0 बलीपुर खुर्दवा थाना गौरीगंज आए तथा बताये कि शाम को बच्चा अपनी मां को ढूंढ़ते हुए घर से निकल गया था ।

              बालक की पहचान अभय तिवारी पुत्र सुरेश तिवारी नि0 बलीपुर खुर्दवा थाना गौरीगंज जनपद अमेठी के रूप में हुई। जिसे उसके पिता सुरेश तिवारी के सुपुर्द किया गया। बालक को वापस सकुशल पा कर परिजन बहुत खुश हुए तथा पुलिस को धन्यवाद दिए।  

              पुलिस टीम मे प्रभारी निरीक्षक परशुराम ओझा सहित म0उ0नि0 रश्मि यादव, का0 आशीष यादव, और  म0का0 आंचल शर्मा शामिल रही।

About The Author: Swatantra Prabhat