अमेठी से बजट पर प्रतिक्रिया

आम बजट 2020-21 में सरकार टैक्स स्लैब में बदलाव को ऐतिहासिक बता रही है और खुद ही अपनी पीठ थपथपा रही है जबकि वास्तव में ये एक झुनझुना है, जिससे मिडिल क्लास की स्थिति और बदतर हो जाएगी। टैक्स बचाने के लिए ही सही मिडिल क्लास ने बचत करने की आदत तो डाली थी और

आम बजट 2020-21 में सरकार टैक्स स्लैब में बदलाव को ऐतिहासिक बता रही है और खुद ही अपनी पीठ थपथपा रही है जबकि वास्तव में ये एक झुनझुना है, जिससे मिडिल क्लास की स्थिति और बदतर हो जाएगी।

टैक्स बचाने के लिए ही सही मिडिल क्लास ने बचत करने की आदत तो डाली थी और ये बचत कई मौकों पर बहुत काम आती थी, होम लोन में टैक्स बचत एक बहुत बड़ा आकर्षण था किंतु अब नए स्लैब में टैक्स का लाभ लेने के लिए लोग बचत करना कम कर देंगे जिसके दूरगामी परिणाम स्वरूप मिडिल क्लास की स्थिति और भी खराब हो जायेगी।

युवा देश में युवा, बेरोजगारी और शिक्षा के क्षेत्र में बजट में कुछ भी स्पष्ट न होना इस बात का प्रमाण है कि सरकार की प्राथमिकता में युवा है ही नहीं।

डॉ0 प्रवीण सिंह ‘दीपक’

एम.बी.ए. (फाइनेंस)

About The Author: Swatantra Prabhat