प्रतियोगिता में सफल छात्र छात्राओं का हुआ सम्मान

संवाददाता – जय दीप सिंह सरस परसपुर,गोण्डा-रविवार को परसपुर स्थित हरेन्द्र ज्ञान निलयम पब्लिक स्कूल में एक प्रतियोगी परीक्षा के सफल प्रतिभागी छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। विगत 27 जनवरी को अबुल कलाम टेक्निकल युनिवर्सिटी लखनऊ के छात्रों विकास यादव, कृष्णा यादव व सुशील शुक्ला द्वारा स्वराज इण्डिया के सक्रिय कार्यकर्ता अखिलेश

संवाददाता – जय दीप सिंह सरस

परसपुर,गोण्डा-
रविवार को परसपुर स्थित हरेन्द्र ज्ञान निलयम पब्लिक स्कूल में एक प्रतियोगी परीक्षा के सफल प्रतिभागी छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

विगत 27 जनवरी को अबुल कलाम टेक्निकल युनिवर्सिटी लखनऊ के छात्रों विकास यादव, कृष्णा यादव व सुशील शुक्ला द्वारा स्वराज इण्डिया के सक्रिय कार्यकर्ता अखिलेश शुक्ला के सहयोग से परसपुर क्षेत्र के कक्षा 6 से 12 तक के बच्चों के बीच को-मास्टरमाइण्ड कम्पटीशन करवाया गया था। इस प्रतियोगिता में 40 विद्यालयों के 550 छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। जिसमें से कुल 63 बच्चे सफल हुए जिन्हें सम्मानित करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर आए महर्षि दयानन्द पब्लिक स्कूल परसपुर के छात्र अर्पित तिवारी को निर्धारित प्रथम पुरस्कार हीरो रेंजर साइकिल द्वितीय स्थान पाने वाले स्वामी लीलाशाह कान्वेंट पब्लिक स्कूल के छात्र चन्द्रकांत तिवारी को सोलर लाइट, तृतीय स्थान पाने वाली सोना देवी पब्लिक स्कूल आटा की छात्रा गरिमा को टेबल फैन देकर सम्मानित किया गया। वहीं शेष 60 बच्चों को सांत्वना पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में दीपक सिंह जिला उपाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा, बृजेन्द्र शुक्ला, सुरेन्द्र तिवारी, कृष्ण कुमार सिंह दीप, एवं विद्यालय के प्रबन्धक अनूप चतुर्वेदी अन्य स्टाफ व बच्चों समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat