आत्महत्या का प्रयास पीआरवी ने किया विफल, एसपी ने दिया ‘पीआरवी आफ द डे’ का सम्मान

जनपद की पीआरवी बनी भगवान आत्महत्या के प्रयास को किया विफल बचाई महिला की जान अमेठी। मोहनगंज थाने का है मामला। जहाँ यूपी112 पर कालर द्वारा सूचना दी गयी कि उसकी भाभी पारिवारिक विवाद के कारण मिट्टी का तेल डालकर आत्महत्या करने जा रही हैं। सूचना पर तत्काल इवेंट पर पहुंची पीआरवी-3994 ने त्वरित कार्यवाही

जनपद की पीआरवी बनी भगवान

आत्महत्या के प्रयास को किया विफल बचाई महिला की जान

अमेठी। मोहनगंज थाने का है मामला। जहाँ यूपी112 पर कालर द्वारा सूचना दी गयी कि उसकी भाभी पारिवारिक विवाद के कारण मिट्टी का तेल डालकर आत्महत्या करने जा रही हैं। सूचना पर तत्काल इवेंट पर पहुंची पीआरवी-3994 ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मौके पर जाकर आत्महत्या का प्रयास करने वाली महिला को समझा-बुझा कर रोका। पड़ोसियों और परिवारी जनों  की मदद से काउन्सलिन्ग कराकर पीआरवी ने बेहतर सूझ-बूझ दिखाते हुए महिला की जान बचाई।

        पुलिस अधीक्षक डॉ0 ख्याति गर्ग ने इस सरहनीय  कार्य के लिए पीआरवी-3994 की सराहना करते हुए ‘पीआरवी आफ द डे’ का सम्मान दिया है। पीआरवी टीम मे  का0 रामवीर यादव व  हो0गा0 सुधीश तिवारी शामिल थे।

About The Author: Swatantra Prabhat