बड़े ही धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

संवाददाता – राजकुमार विश्वकर्मा छपिया,गोण्डा –शिक्षा क्षेत्र छपिया अंतर्गत गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर रॉयलसन पब्लिक इंटर कॉलेज (हथिनी खास) भोपतपुर गोंडा में बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय रहा, जिसमें बच्चों ने तमाम तरह के नाटक व विशेषकर बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का मंचन बच्चों द्वारा बहुत ही मनमोहक रहा, नाटक

संवाददाता – राजकुमार विश्वकर्मा

छपिया,गोण्डा –
शिक्षा क्षेत्र छपिया अंतर्गत गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर रॉयलसन पब्लिक इंटर कॉलेज (हथिनी खास) भोपतपुर गोंडा में बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय रहा, जिसमें बच्चों ने तमाम तरह के नाटक व विशेषकर बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का मंचन बच्चों द्वारा बहुत ही मनमोहक रहा, नाटक के माध्यम से बच्चों ने समाज में व्याप्त अशिक्षा को शिक्षा में परिवर्तित करने के लिए लोगों को नाटक के द्वारा एक संदेश दिया जिसमें बच्चों ने तरह-तरह के हास्य व्यंग व हास्य नाटक का भी मंचन किया।

तत्पश्चात इसी अवसर पर क्षेत्र के प्रतिष्ठित कवि शक्त्रोहन सिंह कमलापुरी ने बच्चों को अपनी कविताओं के माध्यम से शिक्षा पर जोर दिया। विद्यालय के प्रशासक अनूप कुमार शर्मा ने आए हुए क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति व शिक्षक, छात्र-छात्राओं को गणतंत्र दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं दी, इस अवसर पर प्रधानाचार्य राकेश कुमार वर्मा, शशि शर्मा, संध्या पांडे, विजय कुमार भारती, शफीक उन्नीसा, गया प्रसाद वर्मा, पल्लवी सिंह, शालिनी, अतुल शुक्ला, मनोज तिवारी, सूरज वर्मा, प्रदीप कुमार शर्मा, सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

इसी क्रम में राम सुरेमन जे.आर बालिका इंटर कॉलेज असनहरा छपिया में हिंदू युवा वाहिनी के जिला मंत्री शेष राम वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुवात की और प्रबंधक जगराम वर्मा, वीरेंद्र कुमार वर्मा, ने ध्वजारोहण करके गणतंत्र दिवस समारोह मनाया, वही नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम पेश किया गया, कार्यक्रम का संचालन कर रहे उमेश तिवारी ने गणतंत्र दिवस की बच्चों क्षेत्रवासियों को ढेर सारी शुभकामनाएं दी इस अवसर पर शिव प्रसाद वर्मा, संजय भारती, अनुज यादव, जयप्रकाश, प्रदीप संजय वर्मा, पूजा यादव, विद्या वर्मा, प्रधानाचार्य रामदेव वर्मा, विक्रम प्रसाद विश्वकर्मा, सहित शिक्षक शिक्षिकाएं व भारी संख्या में क्षेत्र के सम्मानित लोग उपस्थित रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat