देशभक्ति गीतों से गुंजायमान रहा शहर

विशेष संवाददाता गोण्डा – अतीक राईन मनकापुर,गोण्डा – शहर में गणतंत्र दिवस का पर्व बड़ी ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूलों, सरकारी व अर्द्ध सरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहण किया गया। जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। देशभक्ति गीतों पर बच्चों ने जमकर धमाल मचाया। सेंट थॉमस स्कूल मनकापुर में गणतंत्र दिवस पूरे


विशेष संवाददाता गोण्डा – अतीक राईन


मनकापुर,गोण्डा –

शहर में गणतंत्र दिवस का पर्व बड़ी ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूलों, सरकारी व अर्द्ध सरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहण किया गया। जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। देशभक्ति गीतों पर बच्चों ने जमकर धमाल मचाया।

सेंट थॉमस स्कूल मनकापुर में गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास व बड़े ही धूमधाम और पारम्परिक ढंग से मनाया गया। विद्यालय प्रबंधक मुश्ताक़ खाँन के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के उपरांत बच्चो के द्वारा बाल हत्या, देशभक्ति गीत, डांस आदि प्रोग्राम प्रस्तुत किए गए। विद्यालय के उप प्रबंधक व फार्मासिस्ट एसोसिएशन गोण्डा के जिलाध्यक्ष डॉ. नौशाद खाँन ने गौरतलब के दौरान कहा कि आज के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में देश भक्ति की भावना को पैदा करना है और उन शहीदों की कुर्बानियों को याद करना है।

इस मौके पर व्यापर मंडल के नगर अध्यक्ष इकरार खाँन,’लड्डन’ ,यासीन नेता,आर.के. नारद, प्रधानाचार्य डी. के. शुक्ला,अध्यापक लियाकत खाँन,अज़ीज़ खाँन , अनूप साहू महमूदुल हसन, अरमान खाँन, सुभास शुक्ला, अरुण गिरी, महज़बीं खाँन, गीता, स्नेहा गुप्ता, उज़्मा, प्रिया ,ममता श्रीवास्तव, रूपा पाण्डेय, निधि गोस्वामी, सुशीला शर्मा, वन्दना श्रीवास्तव, गीता देवी आदि अभिभावक व बच्चे मौजूद रहे।

वही मदरसा दारुल उलूम कादरिया में भी बड़े हर्षोल्लास के साथ 71वां गणतंत्र दिवस मनाया गया।प्रबंधक तनवीर खाँ व अजीजुल हसन,मुख्य अतिथि मानवाधिकार सुरक्षा एंव संरक्षण आर्गनाइजेशन अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष मोहम्मद तौफीक ने झण्डारोहण किया।बच्चों ने देशभक्ति गीतों प्रस्तुत किया।

जिला अध्यक्ष तौफीक़ ने बच्चों को कॉपी, पेन, पेंसिल, रबर, कटर, चॉकलेट, विस्केट आदि उपहार वितरण किया। उपहार पाकर बच्चों के ख़ुशी का ठिकाना न रहा।

इस मौके पर प्रबंधक तनवीर खाँ,अजीजुल हसन, प्रधानाध्यापक मौलाना मुनवर अली, कारी शहीद, मानवाधिकार सुरक्षा एंव संरक्षण आर्गनाइजेशन अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष मोहम्मद तौफीक, मो० आरिफ, राजू खांन,रशीद सोफाइन,गौश मोहम्मद, अध्यापक गण मो० युनूस,मुन्नू, महताब,शबा,मेहर बानो आदि स्टाफ व बच्चे मौजूद रहें।

About The Author: Swatantra Prabhat