सिंगलयूज प्लास्टिक के खिलाफ चलाया गया जन जागरूकता अभियान

संवाददाता -सुशील कुमार दिवेदी इटियाथोक,गोण्डा – पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वाधान में पतंजलि योग समिति सिसई बहलोलपुर द्वारा सिंगल यूज़ प्लास्टिक के खिलाफ जन जागरूकता अभियान चलाया गया।उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीआईजी देवीपाटन मंडल डॉ० राकेश सिंह योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी ग्राम प्रधान जयनगरा लक्ष्मी नारायण पाठक रहे।सर्वप्रथम योग साधकों द्वारा डीआईजी डॉ० राकेश सिंह

संवाददाता -सुशील कुमार दिवेदी

इटियाथोक,गोण्डा –

पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वाधान में पतंजलि योग समिति सिसई बहलोलपुर द्वारा सिंगल यूज़ प्लास्टिक के खिलाफ जन जागरूकता अभियान चलाया गया।उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डीआईजी देवीपाटन मंडल डॉ० राकेश सिंह योगाचार्य सुधांशु द्विवेदी ग्राम प्रधान जयनगरा लक्ष्मी नारायण पाठक रहे।
सर्वप्रथम योग साधकों द्वारा डीआईजी डॉ० राकेश सिंह का माल्यार्पण करके स्वागत किया गया तत्पश्चात योग साधकों की तरफ से स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।योगाचार्य सुधांशु दिवेदी ने योग समिति के कार्यो की प्रशंसा की और सिंगल यूज़ प्लास्टिक का प्रयोग बंद करने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया।

डीआईजी डॉ० राकेश सिंह ने सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में लोगों को बताया। और प्लास्टिक का उपयोग बंद करने के लिए प्रेरित किया।योग साधकों ने अपने अद्भुत प्रदर्शन कर लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया वहां उपस्थित ग्रामीणों और डीआईजी ने बच्चों के कार्यक्रम की प्रशंसा की।

कार्यक्रम में डीआईजी देवीपाटन ने उपस्थित लोगों को झोला व वृक्ष देकर कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम में योग शिक्षक आदर्श गुप्ता संतोष गुप्ता अजय श्रीवास्तव नरेंद्र श्रीवास्तव चंदन तिवारी विनय शुक्ल रामकरन वर्मा ग्राम प्रधान जंग बहादुर अजीत मिश्रा अमरीश तिवारी उमाशंकर शुक्ल प्रकाश पाठक मनीष शर्मा बंशीधर तिवारी शिवम पांडे हरिशंकर तिवारी छबि लाल वर्मा मनोज श्रीवास्तव विजय तिवारी और अन्य कई योग साधक व ग्रामीण उपस्थित रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat