फर्जी व कूटरचित प्रमाण पत्र के सहारे तैनात सहायक अध्यापक पर केस दर्ज

संवाददाता -शुशील द्विवेदी इटियाथोक,गोण्डा –26 जनवरी को कोतवाली इटियाथोक में एक शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। फर्जी एवं कूटरचित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करके सहायक अध्यापक पद का लाभ लेने के संबंध में उक्त मुकदमा दर्ज किया गया है। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार तोमर ने बताया कि उक्त मुकदमा सहायक अध्यापक राजू कुमार

संवाददाता -शुशील द्विवेदी

इटियाथोक,गोण्डा –
26 जनवरी को कोतवाली इटियाथोक में एक शिक्षक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। फर्जी एवं कूटरचित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करके सहायक अध्यापक पद का लाभ लेने के संबंध में उक्त मुकदमा दर्ज किया गया है।

प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार तोमर ने बताया कि उक्त मुकदमा सहायक अध्यापक राजू कुमार पुत्र श्रीपति लाल प्राथमिक विद्यालय बगाही थाना इटियाथोक के विरुद्ध दर्ज किया गया है जो कि शिक्षा विभाग के अधिकारी ओम प्रकाश पाल ने दर्ज करवाया है।

श्री तोमर ने बताया कि प्रकरण की विवेचना वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेश कुमार पांडे कोतवाली इटियाथोक को सुपुर्द की गई है।
अपराध संख्या 28/2020 धारा 419 420 467 468 471 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।

About The Author: Swatantra Prabhat