एसपी डॉ0 ख्याति गर्ग ने किया तिलोई सर्किल के सभी थानों का मोहनगंज थाने पर अर्दली रूम, अपराध नियंत्रण पर दिए कड़े निर्देश

अमेठी। अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु जनपद की पुलिस अधीक्षक डॉ0 ख्याति गर्ग ने शुक्रवार को तिलोई सर्किल के सभी थानो मोहनगंज, जायस, शिवरतनगंज, फुरसतगंज का थाना मोहनगंज पर अर्दली रूम किया। एसपी ने जिसमें लंबित विवेचनाओं के संबंध में समीक्षा किया तथा अपराध नियंत्रण के संबंध मे कड़े निर्देश दिए। अर्दली रूम

अमेठी। अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु जनपद की पुलिस अधीक्षक डॉ0 ख्याति गर्ग ने शुक्रवार को  तिलोई सर्किल के सभी थानो मोहनगंज, जायस, शिवरतनगंज, फुरसतगंज का थाना मोहनगंज पर अर्दली रूम किया।

एसपी ने जिसमें लंबित विवेचनाओं के संबंध में समीक्षा किया तथा अपराध नियंत्रण के संबंध मे कड़े निर्देश दिए।

अर्दली रूम के दौरान 3-6 माह की पुरानी विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण, अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने व महिला संबंधी अपराधों की विवेचना गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारित करने को निर्देशित किया है।

पुलिस अधीक्षक डॉ0 ख्याति गर्ग ने चोरी, लूट, हत्या के जैसे आपराधिक मामलों के शीघ्र अनावरण हेतु भी निर्देश दिया।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम सरोज व अन्य निरीक्षक, उपनिरीक्षक उपस्थित रहे।

एसपी ने अर्दली रूम के उपरान्त थाना मोहनगंज का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। थाना कार्यालय के रजिस्टरों, शस्त्रागार, बैरक, मेस का निरीक्षण करते हुए आवश्यक आदेश-निर्देश दिया।

About The Author: Swatantra Prabhat