फार्मासिस्ट एसोसिएशन द्वारा अनिश्चितकालीन भूखभड़ताल लगातार चौथे दिन जारी

जिला चिकित्सालय की टीम ने पहुंचकर किया मेडिकल चेकअप, कोई अधिकारी अभी तक समस्याओं की सुनवाई के लिए नही किया पहल ब्यूरो रिपोर्ट – जयदीप शुक्ला गोण्डा-जनपद में अवैध रूप से संचालित मेडिकल स्टोरों के खिलाफ अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन द्वारा अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल लगातार चौथे दिन जारी रहा। चार दिनों से बैठे हुए भूख

जिला चिकित्सालय की टीम ने पहुंचकर किया मेडिकल चेकअप,

कोई अधिकारी अभी तक समस्याओं की सुनवाई के लिए नही किया पहल

ब्यूरो रिपोर्ट – जयदीप शुक्ला

गोण्डा-
जनपद में अवैध रूप से संचालित मेडिकल स्टोरों के खिलाफ अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन द्वारा अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल लगातार चौथे दिन जारी रहा।

चार दिनों से बैठे हुए भूख हड़ताली क्रमशः मंडल अध्यक्ष कुलदीपमणि त्रिपाठी, प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर पांडे, जिला अध्यक्ष नौशाद खान,जिला उपाध्यक्ष शाहजाद अली व वैभव श्रीवास्तव व मनोज रावत बैठे है।ज़िला अध्यक्ष नौशाद खान ने कहा आज भूख हड़ताल का चौथा दिन है लेकिन कोई भी अधिकारी अभी तक देखने नही आया कि ये लोग ज़िन्दा है ये मर गए।

श्री खान ने कहा कि जब तक हमारी मांगों को मानते हुए शासन प्रशासन उचित कार्यवाही किये जाने हेतु लिखित आदेश जारी नही करता है तब तक हमारी भूख हड़ताल अनवरत चलती रहेगी। यदि आम जनमानस के स्वस्थ्य की रक्षा हेतु हम लोगो के जान आहुति भी देनी पड़ेगी तो हमारा सौभाग्य होगा किंतु बिना भ्रस्टाचार की पराकाष्ठा पार करने वाले औषधि निरीक्षक मनु शंकर व औषधि अनुज्ञापन अधिकारी के निलंबित हुए एवं उनके ऊपर आय से अधिक जांच की संस्तुति के व माननीय उच्च न्यायालय के आदेश का पूर्ण अनुपालन कराएं हमारी भूख हड़ताल समाप्त नहीं होगी।

About The Author: Swatantra Prabhat