सर्वेश पाठक को भाजपा के राष्ट्रीय मंच ने राष्ट्रीय सचिव पद पर किया मनोनीत

हर जगह खुशी की लहर गोण्डा वासियों ने दी भाजपा नेतृत्व को बधाई जयदीप शुक्ला के साथ यज्ञनारायण त्रिपाठी की रिपोर्ट मोतीगंज,गोण्डा- भाजपा की अनुसांगिक संगठन कामगार (कर्मचारी )राष्ट्रीय जनह्रीत कामगार कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश दादा मोरे ने गोण्डा जनपद के मोतीगंज थाना क्षेत्र के विधानगर (ककरहवा) गांव निवासी सर्वेश पाठक 35 वर्षीय

हर जगह खुशी की लहर गोण्डा वासियों ने दी भाजपा नेतृत्व को बधाई

जयदीप शुक्ला के साथ यज्ञनारायण त्रिपाठी की रिपोर्ट

मोतीगंज,गोण्डा-
भाजपा की अनुसांगिक संगठन कामगार (कर्मचारी )राष्ट्रीय जनह्रीत कामगार कर्मचारी महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश दादा मोरे ने गोण्डा जनपद के मोतीगंज थाना क्षेत्र के विधानगर (ककरहवा) गांव निवासी सर्वेश पाठक 35 वर्षीय को राष्ट्रीय सचिव मनोनीत किया है। जिसे क्षेत्र व जिले के ही नही देश के युवाओं मे खुशी की लहर है।

श्री सर्वेश पाठक बचपन से ही आर एस एस के कैंपों में जाकर प्रशिक्षण ग्रहण की और ( ओ .पी. सी ) करने के बाद लखनऊ जैसे महानगर में प्रचारक के तौर कार्य करते रहे । सर्वेश पाठक अपनी ईमानदारी के बल पर राष्ट्रीय जनहित कामगार कर्मचारी महासंघ में राष्ट्रीय सचिव मनोनीत किए गए।

गोंडा के माटी में जन्मे संस्कार वान प्रशिक्षित आर एस एस के पद चिन्हों पर चलकर आज राष्ट्रीय सचिव के पद पर सुशोभित होने पर मोतीगंज क्षेत्र के भाजपा नेता यज्ञ नारायण त्रिपाठी, चंद्र भूषण सिंह, अरुण पाठक, राम कुमार मिश्रा, रमेश सिंह, हिंदू युवा वाहिनी के मोतीगंज बाजार प्रमुख मनोज कुमार गुप्ता ,संजय पांडे, नाथूराम चौधरी, प्रमोद सोनी गोकरन प्रसाद गुप्ता जगदंबा गुप्ता आदि ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाई दी है।

और क्षेत्र में जगह-जगह कार्यकर्ताओं द्वारा सर्वेश पाठक का स्वागत किया जा रहा है उन्हें फूल माला पहनाकर उनका स्वागत करके जिले के युवाओं को काफी उत्साह देखने को मिला। और सर्वेश पाठक को राष्ट्रीय महासचिव मनोनीत होने पर मोतीगंज व विद्या नगर बाजार में लोगों ने मिठाइयां बांटकर खुशी का इजहार किया।
दूसरी तरफ सर्वेश पाठक ने राष्ट्रीय सचिव मनोनीत होने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश दादा मोरे राष्ट्रीय संरक्षक माधव भंडारी, प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी ,गृहमंत्री अमित शाह, केन्द्रीय मन्त्री नितिन गड़करी, देवेंद्र फडनविस, जे पी नड्डा ,राष्ट्रीय महामंत्री सिद्धार्थ, तिभुवन धुरीयाँ के प्रति आभार जताया और कहा कि पार्टी हित मे कार्य करना उनकी पहली प्राथमिकता है। जिससे सगठन को मजबूती मिले।

About The Author: Swatantra Prabhat