अलाव की चिंगारी से छप्पर में लगी आग

डलमऊ रायबरेली- डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पूरे गौतमन ग्राम मजरे कनहा निवासी राजू के घर के सामने जानवरों को बांधने के लिए रखे छप्पर में प्रातः काल अलाव की चिंगारी से छप्पर में आग लग गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। इस दौरान छप्पर के नीचे बंधी बकरियों

डलमऊ रायबरेली-

डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पूरे गौतमन ग्राम मजरे कनहा निवासी राजू के घर के सामने  जानवरों को बांधने के लिए  रखे छप्पर में प्रातः काल अलाव की चिंगारी से छप्पर में आग लग गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था।

इस दौरान छप्पर के नीचे बंधी बकरियों एवं अन्य जानवरों में से चार  बकरियों की जलकर मौत हो गई वही चार अन्य बकरियां  और एक बछड़ा झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गई हैं स्थानीय लोगों द्वारापशु चिकित्सालय डलमऊ को इस संबंध की जानकारी दी गई जिस पर मौके पर पहुंचे चिकित्सकों द्वारा  झुलसे  मवेशियों  का उपचार  किया गया।

करीब आधे घंटे बाद स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया है।   परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल द्वारा क्षति का आकलन करके रिपोर्ट राजस्व विभाग को सौंप दी गई तहसीलदार डलमऊ प्रतीक त्रिपाठी ने बताया कि सूचना मिलने पर क्षेत्रीय लेखपाल को भेजकर जांच कराई गई है और जांच रिपोर्ट आने के बाद पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाएगा

About The Author: Swatantra Prabhat