कोटेदार द्वारा राशन वितरण में की जा रही धांधली

अम्बेडकर नगर। आलापुर तहसील के अंतर्गत ग्राम सभा रुस्तमपुर में इस समय राशन वितरण किया जा रहा है जब इस बारे में ग्रामीणों से पूछा गया तो लगभग सभी लोगों ने बताया कि प्रति यूनिट 1 किलो राशन कम तथा निर्धारित मूल्य से राशन का दाम भी ज्यादा लिया जाता है जब इस बारे में

अम्बेडकर नगर।

आलापुर तहसील के अंतर्गत ग्राम सभा रुस्तमपुर में इस समय राशन वितरण किया जा रहा है जब इस बारे में ग्रामीणों से पूछा गया तो लगभग सभी लोगों ने बताया कि प्रति यूनिट 1 किलो राशन कम तथा निर्धारित मूल्य से राशन का दाम भी ज्यादा लिया जाता है जब इस बारे में ग्रामसभा रुस्तम पुर के कोटेदार से पूछा गया तो उन्होंने ग्रामीणों के आरोप को गलत बताया।

ग्राम सभा रूस्तमपुर की र सावित्री देवी राशन लेने जा रही थी ,जब उनसे पूछा गया कि आप को राशन कितना मिलता है और कितना पैसा लिया जाता है तो उन्होंने बताया कि उनके पास 6 यूनिट है जिसपर कोटेदार 19 किलो गेहूं और 6 किलो चावल देते हैं और उसके बदले 70 लेते हैं अर्थात कहा जा सकता है कि कोटेदार 24 किलो राशन देकर 70 रुपए ले रहे हैं जबकि सरकारी दाम Rs 2 प्रति किलो गेहूं तथा 3 प्रति किलो चावल है, जबकि ज्ञानमती ने बताया कि 10 यूनिट पर उनको 40 किलो राशन देते हैं और उसके बदले कोटेदार 128 रूपए लेते हैं

एक व्यक्ति ने बताया कि 10 किलो राशन पर 40 रूपये कोटेदार द्वारा लिया जाता है, इसी तरीके से कई अन्य लोगों से पूछताछ किया गया सबने कोटेदार राजकिशोर यादव के खिलाफ अपना बयान दिया।

जब इस बारे में ग्राम सभा रुस्तमपुर के कोटेदार राजकिशोर यादव से पूछा गया तो उन्होंने ग्रामीणों के आरोप निराधार बताया।

About The Author: Swatantra Prabhat