कीचड से गुजरकर पढने जाते है, प्राइमरी व जूनियर स्कूल के बच्चे

कीचड से गुजरकर पढने जाते है प्राइमरी व जूनियर स्कूल के बच्चे माधौगंज (हरदोई)।विकास खण्ड माधौगंज के पिलखना से हुमायूपुर सम्पर्क मार्ग रोड पर पानी भरा होने के कारण कौडियापुर,बरीपुरवा ,हुमायूपुर,दलनपुरवा निवासी कीचड़ से होकर गुजरने को विवश हैं किंतु जिम्मेदार जान कर भी अंजान बने हुए हैं जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त होता देखा

कीचड से गुजरकर पढने जाते है प्राइमरी व जूनियर स्कूल के बच्चे

माधौगंज (हरदोई)।विकास खण्ड माधौगंज के पिलखना से हुमायूपुर सम्पर्क मार्ग रोड पर पानी भरा होने के कारण कौडियापुर,बरीपुरवा ,हुमायूपुर,दलनपुरवा निवासी कीचड़ से होकर गुजरने को विवश हैं किंतु जिम्मेदार जान कर भी अंजान बने हुए हैं जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त होता देखा जा रहा है बताते चलें की पिलखना गांव में कुछ दबंग किस्म के व्यक्तियों के कारण पानी का निकास नही मिल रहा है शासन द्वारा 50 मीटर नाली का पैसा प्रधान के खाते में आया किन्तु 35 मीटर नाली ही बन सकी आगे की नाली गांव के कुछ राजनीति व्यक्तियों के कारण अधबनी पडी है जब की पिलखना में दो सरकारी विद्यालय होने के कारण तीन गांवों के बच्चे पडने कीचड से निकल कर जाते है पानी का कोई सुगम निका स ना होने के चलते गांव से बहकर आने वाला पानी बीच सड़क मार्ग पर भर जाता है जिससे यहां लगातार कीचड़ बना रहता है इस भीषण समस्या के प्रति ग्रामीणों द्वारा भारी समस्या उठानी पड़ती है समस्या से निजात दिलाए जाने की मांग उठाई गई किंतु जिम्मेदार लोग कानों में उंगली डालकर बैठे हुए हैं जिससे मजबूरन ग्रामीण कीचड़ के बीज से निकलने को विवश है तथा कई बार स्कूल जाने वाले छात्र इस कीचड़ में गिरकर चोटिल हो चुके हैं तू वही निकलने वाले बाइक सवारों की बाइक कई बार फिसल कर गिरती हुई देखी गई है समस्या से जूझ रहे ग्रामीणों में जिम्मेदारों के प्रति आक्रोश व्याप्त होता देखा जा रहा है हुमायूपुर गांव निवासी जुराखन ,गोकरन ,ईश्वरचन्द यादव ,अरविन्द गुप्ता ,कमलेश ,रामू ,संजय पिन्कू अनिल ,गुरूप्रसाद ,राजेन्द्र आदि सहित दर्जनों ग्रामीणों द्वारा उच्च अधिकारियों के गांव में पानी निकास हेतु नाली निर्माण करवाए जाने की मांग उठाई है।

About The Author: Swatantra Prabhat