थानाध्यक्ष ने पेश किया मित्र पुलिस के साथ पुत्र पुलिस का नया कॉन्सेप्ट

बघौली थानाध्यक्ष ने पेश किया मित्र पुलिस के साथ पुत्र पुलिस का नया कॉन्सेप्ट बघौली/ हरदोई ।जहां प्रदेश में पुलिस को लोग तरह-तरह के पर्यायवाची से परिभाषित करते हैं पर शासन व प्रशासन पुलिस विभाग से अपनी छवि सही कर मित्र पुलिस के रूप में प्रगट करने का निर्देश देता है वह पुलिस विभाग उस

बघौली थानाध्यक्ष ने पेश किया मित्र पुलिस के साथ पुत्र पुलिस का नया कॉन्सेप्ट

बघौली/ हरदोई ।जहां प्रदेश में पुलिस को लोग तरह-तरह के पर्यायवाची से परिभाषित करते हैं पर शासन व प्रशासन पुलिस विभाग से अपनी छवि सही कर मित्र पुलिस के रूप में प्रगट करने का निर्देश देता है वह पुलिस विभाग उस पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करता है

जिसकी की तरह-तरह की मिसाले आए दिन मीडिया व सोशल मीडिया पर दिखाई देती है आज बघौली में बैंक चेकिंग के दौरान थानाध्यक्ष बघौली फूलचंद सरोज जब अपने दल बल के साथ संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग करने के लिए आर्यावर्त बैंक बघौली शाखा पर गए तो वहां चेकिंग के दौरान उन्हें कोई संदिग्ध व्यक्ति नहीं दिखा भीड़ बहुत थी जब चेकिंग के दौरान भीड़ में एक किनारे पर जाकर देखा तो लगभग 90 साल की एक गरीब विधवा महिला एक कोने में बैठी थी जो थी भीड़ हटने के बाद अपनी बारी का इंतजार कर रही थी

थानाध्यक्ष बघौली ने तत्काल उस बूढ़ी महिला को सहारा देकर भीड़ से किनारे कर भुगतान करवाया जिसके बाद उस बूढ़ी महिला ने थानाध्यक्ष बघौली की पीठ थपथपाते हुए कहा “पूत खूब आगे बढ़ो दिन दूनी रात चौगुनी उन्नति हो भगवान करें सब पुलिस वाले तुम्हारे जैसे हुई जाए” इतना सुनने के बाद थानाध्यक्ष बघौली ने बैंक सुरक्षा में तैनात गार्डों को तत्काल निर्देश दिया की यदि कोई वृद्ध दिव्यांग असहाय व्यक्ति दिखाई पड़े

तो तत्काल उसकी सहायता करते हुए उसको जल्द से जल्द कार्य करवाने में सहायता करें यह देख कर आसपास के भीड़ में लोगों ने कहा की थानाध्यक्ष बघौली ने चेकिंग के दौरान कोई अराजक तत्व तो नहीं पाया परंतु एक मां जरूर पा ली ।

About The Author: Swatantra Prabhat