11 से 14 वर्ष तक की किशोरियों की ऊंचाई, वनज व हीमोग्लोविंग की जांच की जायेगी:-जिलाधिकारी

11 से 14 वर्ष तक की किशोरियों की ऊंचाई, वनज व हीमोग्लोविंग की जांच की जायेगी:-जिलाधिकारीहरदोई । जिलाधिकारी पुलकित खरे ने अवगत कराया है कि स्कीम फार एडोलेसन्ट गल्र्स के अन्तर्गत पोषण पखवाड़ा के तहत 08 जनवरी 2020 को 11 से 14 वर्ष तक की स्कूल जाने वाली एवं न जाने वाली बालिकाओं में एमेनियां

11 से 14 वर्ष तक की किशोरियों की ऊंचाई, वनज व हीमोग्लोविंग की जांच की जायेगी:-जिलाधिकारी
हरदोई । जिलाधिकारी पुलकित खरे ने अवगत कराया है कि स्कीम फार एडोलेसन्ट गल्र्स के अन्तर्गत पोषण पखवाड़ा के तहत 08 जनवरी 2020 को 11 से 14 वर्ष तक की स्कूल जाने वाली एवं न जाने वाली बालिकाओं में एमेनियां की कमी प्रति जागरूक करने तथा किशोरियों की ऊंचाई, वनज व हीमोग्लोविंग की जांच हेतु प्रत्येक स्कूल, सीएचसी/पीएचसी एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा साथ ही आयरन आदि की गोलियां उपलब्ध कराई जायेगी और एमेनियां से बचाव के बारे में परामर्श भी दिया जायेगा।
उन्होने कहा है कि स्वास्थ्य शिविर में मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय के क्षेत्री अधिकारी/कर्मचारी अपनी उपस्थित में किशोरियों की जांच करायेगें और शिविर में जांच एवं दवा वितरित की गयी किशोरियों की संख्या सहित आख्या उपलब्ध करायेगें।

About The Author: Swatantra Prabhat