दलालों से दूर रहें, समस्या हेतु सीधे कार्यालय में करें संपर्क-पीओ डूडा

दलालों से दूर रहें, समस्या हेतु सीधे कार्यालय में करें संपर्क-पीओ डूडा


मोनू शर्मा 
उरई (जालौन)

 प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवासीय योजना के अंतर्गत निर्धन वर्ग के पात्र लोगों को योजना का लाभ दिलाये जाने का सपना दिखाकर जालसाजों व ठगों द्वारा ठगने का काम किया जा रहा है और ऐसे कई प्रकरण भी अब तक सामने आ चुके हैं।

वहीं डूडा विभाग के पीओ अखिलेश तिवारी ने योजना का लाभ लेने वाले सभी पात्र लोगों को मीडिया के माध्यम से जागरूक करते हुए कहा कि किसी भी अपरिचित व्यक्ति को अपने दस्तावेज/कागजात आदि न दें और न ही किसी प्रकार की कोई धनराशि दें।

उन्होंने कहा कि आजकल साइबर क्राइम के तहत जालसाज व ठग फोन कर आवासीय योजना के तहत आवास स्वीकृत होने की फर्जी झूठी सूचना देकर महत्वपूर्ण दस्तावेज कागजात आदि लेकर ठगने का काम कर रहे हैं इसलिए ऐसे लोगों से बचें।उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अगर कोई समस्या शिकायत है तो सीधे डूडा विभाग के कार्यालय में संपर्क करें।

 

About The Author: Swatantra Prabhat