बांदा जिले के नाम परिवर्तन हेतु मुख्यमंत्री को भेजा गया रिमाइंडर पत्र

संस्था त्रिवेणी फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष अनूप सक्सेना ने बांदा जिले का नाम संशोधन/परिवर्तन करके महर्षि बामदेव नगर करने हेतु मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को रिमाइंडर पत्र भेजा है 


स्वतंत्र प्रभात

बांदा जैसा कि अवगत है कि विगत वर्ष संस्था/अध्यक्ष द्वारा त्रेतायुग के महान ऋषि महर्षि बामदेव जी के नाम पर बांदा जिले का नाम महर्षि बामदेव नगर करने हेतु उत्तर प्रदेश शासन को एक निवेदन भेजा गया था। सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने भी निवेदन को अपनी त्वरित संस्तुति प्रदान की थी। साथ ही उक्त निवेदन को शासन ने पूरी तत्परता से जनसुनवाई पोर्टल पर दर्ज करते हुए विभिन्न संबंधित विभागों से पत्राचार प्रक्रियाओं को पूर्ण करते हुए 9 मार्च 2022 को सकारात्मक तौर पर निस्तारित भी कर दिया था

। तत्पश्चात सिर्फ कैबिनेट विधानसभा से प्रस्ताव पारित कराते हुए शासनादेश होने की प्रक्रिया ही शेष थी।संस्था अध्यक्ष अनूप सक्सेना ने बताया कि चूंकि 19 सितंबर से नव निर्वाचित विधानसभा का आगामी सत्र प्रारंभ हो रहा है अतः मुख्यमंत्री कार्यालय की आधिकारिक ईमेल आईडी पर यह रिमाइंडर पत्र भेजा गया है ताकि उक्त मांग पूर्ण होने से जिले को उसका विलुप्त हुआ पौराणिक गौरव और विकास सम्मत विशिष्ट पहचान प्राप्त हो सके !

About The Author: Swatantra Prabhat