युवा नेता की हत्या में प्रेमिका समेत तीन गिरफ्तार

अलीगढ़। क्वार्सी थाना क्षेत्र के स्वर्ण जयंती नगर में सोमवार को दिन दहाड़े हुई युवा नेता व डांसर की हत्या में सिविल लाइन, क्वार्सी व गांधी पार्क पुलिस ने प्रमिका व दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी सिटी अभिषेक ने बताया कि क्वार्सी क्षेत्र के नगला डालचन्द्र निवासी महावीर बघेल उर्फ माही 24

अलीगढ़।

क्वार्सी थाना क्षेत्र के स्वर्ण जयंती नगर में सोमवार को दिन दहाड़े हुई युवा नेता व डांसर की हत्या में सिविल लाइन, क्वार्सी व गांधी पार्क पुलिस ने प्रमिका व दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।


एसपी सिटी अभिषेक ने बताया कि क्वार्सी क्षेत्र के नगला डालचन्द्र निवासी महावीर बघेल उर्फ माही 24 वर्षीय पुत्र शंकर लाल स्वर्ण जयंती नगर स्थित एकेडमी में डांस सिखाता था। यहाॅ संध्या उर्फ लक्ष्मी पुत्री ओमप्रकाश निवासी छावनी अम्बेडकर नगर कालौनी में डांस सीखती थी।

इसी दौरान दोनों के प्रेम सम्बन्ध हो गये।उधर संध्या विनय उर्फ विन्नी पुत्र नरोत्तम निवासी डोरी नगर थाना गांधी पार्क के यहाॅ कोचिंग करती है और वहाॅ दोनों की दोस्ती हो गई। यह दोस्ती प्यार में बदल गई। विनय को संध्या द्वारा महावीर से बातें करना पसंद नहीं था।इसी कारण विनय ने संध्या द्वारा फोन कराकर महावीर को स्वर्णजयंती नगर स्थित रेस्टोरेंट में बुलाया।

यहाॅ से निकलते समय विनय ने अपने दो साथियों की मदद से महावीर की गोली मारकर हत्या कर दी थी।इन तीनों हमलावरों के चेहरे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गये।

पुलिस ने मंगलवार की शाम और बुधवार की प्रातः गिरीश कुमार उर्फ छोटू पुत्र रामस्वरूप व सुभाष कुमार पुत्र रामस्नेही निवासीगण नगला मान सिंह सब्जी मंडी वाली पुलिया और संध्या उर्फ लक्ष्मी को गिरफ्तार कर लिया।इनसे एक तमंचा, दो कारतूस, घटना में प्रयुक्त बिना नम्बर की नई बाइक,कपड़े बरामद हुए है।इन तीनों को आज जेल भेज दिया है।

About The Author: Swatantra Prabhat