डीएम ने सड़क सुरक्षा प्रचार वाहनों को हरी झण्डी दिखा किया रवाना

डीएम ने सड़क सुरक्षा प्रचार वाहनों को हरी झण्डी दिखा किया रवाना22 जून से 28 जून तक मनाया जा रहा प्रथम विशेष सड़क सुरक्षा सप्ताह-डीएम लोगो के जागरूक होने से सड़क दुर्घटनाऐं कम होगी-राकेश गोस्वामी महोबा- 22 जून 2020 प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार प्रथम विशेष सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन 22 जून से 28 जून तक

डीएम ने सड़क सुरक्षा प्रचार वाहनों को हरी झण्डी दिखा किया रवाना

22 जून से 28 जून तक मनाया जा रहा प्रथम विशेष सड़क सुरक्षा सप्ताह-डीएम

लोगो के जागरूक होने से सड़क दुर्घटनाऐं कम होगी-राकेश गोस्वामी

महोबा- 

22 जून 2020 प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार प्रथम विशेष सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन 22 जून से 28 जून तक किया जा रहा है जिसका मुख्य उद्देश्य जनपदवासियों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक करना है ताकि सड़क दुर्घटनाएं कम से कम हों ।         

प्रथम विशेष सड़क सुरक्षा सप्ताह के प्रथम दिन आज कलेक्ट्रेट परिसर से विधायक सदर राकेश गोस्वामी एवं जिला मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार तिवारी द्वारा तीन सड़क सुरक्षा प्रचार वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया । इस अवसर पर डीएम ने कहा कि प्रचार वाहनों द्वारा सड़क पर सुरक्षित चलने सम्बन्धी दिशा-निर्देशों का प्रचार-प्रसार किया जायेगा । सदर विधायक राकेश गोस्वामी ने कहा कि लोगों के जागरूक होने से ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लायी जा सकती है ।       

इस दौरान अजय कुमार एआरटीओ ( प्रवर्तन ), सुरेश कुमार वर्मा एआरटीओ ( प्रशासन ), रोहित कुमार सिंह सम्भागीय निरीक्षक ( प्राविधिक ), आर 0 के 0 सिंह , पीटीओ, शरद तिवारी ( दाऊ ), रामजी गुप्ता, अल्ताफ हुसैन अध्यक्ष ट्रक यूनियन, राजेन्द्र कुमार सोनी अध्यक्ष बस यूनियन आदि लोग उपस्थित रहे। 

About The Author: Swatantra Prabhat