पंखे के करंट की चपेट में आने से अधेड़ की मौत

REPORT BY- ANOOP SINGH पंखे के करंट की चपेट में आने से अधेड़ की मौत खन्ना थाना क्षेत्र के बहिंगा गाँव का मामला खन्ना(महोबा)- गुरुवार प्रातः सुबह करीब 5 बजे पंखे के करेंट की चपेट में आने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी | जानकारी के मुताबिक खन्ना थाना क्षेत्र के बहिंगा निवासी बाला प्रसाद शिवहरे पुत्र

REPORT BY- ANOOP SINGH

पंखे के करंट की चपेट में आने से अधेड़ की मौत

खन्ना थाना क्षेत्र के बहिंगा गाँव का मामला 

खन्ना(महोबा)- 

गुरुवार प्रातः सुबह करीब 5 बजे पंखे के करेंट की चपेट में आने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी | जानकारी के मुताबिक खन्ना थाना क्षेत्र के बहिंगा निवासी बाला प्रसाद शिवहरे पुत्र जगत प्रसाद शिवहरे उम्र लगभग 46 वर्ष की पंखे के करेंट की चपेट में आने से मौत हो गयी है | मृतक बाला प्रसाद की पत्नी ममता ने बताया कि उनके पति प्रतिदिन की भांति आज भीं सुबह करीब 5 बजे जगे और उन्होंने पंखा बंद करना चाहा कि टीक उसी दौरान पंखे के करेंट की चपेट में आने से वह अचानक गिर गये और बेहोश हो गये आनन फानन में परिजनों के साथ उन्हें कबरई  सीएचसी लाया गया जहाँ डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया | अचानक करेंट से हुई मौत के बाद परिजनों का  रो कर बुरा हाल है |


खन्ना पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए महोबा भेज दिया है | खन्ना थाना प्रभारी सुनील शुक्ल ने बताया कि परिजनों के तहरीर के आधार पर व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक विधिक कार्यावाही की जाएगी |

About The Author: Swatantra Prabhat