गड्ढा मुक्त अभियान की जमकर उडाई जा रही धज्जियाँ

REPORT BY- ANOOP SINGH सीएम योगी का संभावित दौरा : सीएम के आदेश की उडाई जा रही धज्जियाँ गड्ढा मुक्त अभियान की जमकर उडाई जा रही धज्जियाँ दौरे को लेकर गड्ढों में डाली जा रही थी मोरंग लोगों ने किया विरोध कबरई(महोबा)- कबरई- कुन्हेटा मार्ग की सडक पिछले दो दशक से गड्ढा मुक्त होने का सपना देख रही है लेकिन यह सडक

REPORT BY- ANOOP SINGH

सीएम योगी का संभावित दौरा : सीएम के आदेश की उडाई जा रही धज्जियाँ 

गड्ढा मुक्त अभियान की जमकर उडाई जा रही धज्जियाँ 

दौरे को लेकर गड्ढों में डाली जा रही थी मोरंग लोगों ने किया विरोध

कबरई(महोबा)- 

कबरई- कुन्हेटा मार्ग की सडक पिछले दो दशक से गड्ढा मुक्त होने का सपना देख रही है लेकिन यह सडक जनप्रतिनिधियों की उदासीनता और ठेकेदारों की मनमानी के चलते आज भी गड्ढा मुक्त नही हो सकी जबकी प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद 15 जून तक पूरे प्रदेश को गड्ढा मुक्त करने का आदेश दिया गया था | इस सडक के निर्माण की मांग को लेकर लोगों ने कई बार सडक भी जाम की लेकिन लोगों को अधिकारीयों व ठेकेदार द्वारा अस्वासन तो मिला लेकिन सडक के निर्माण का सपना पूरा नही हो सका |


चरखारी तहसील के एक गाँव में सीएम योगी का संभावित दौरा होने के बाद जिले के आला अधिकारी हरकत में आ गये है कि कही ऐसा न हो सीएम योगी की नजर इस सडक में पड़ जाए इसलिए उन्होंने इस सडक के गड्ढों में मोरंग डलवाने का कार्य करवाना चाहा लेकिन कबरई कस्बे के पांच पहाड़ी के पास के लोगों ने इसका विरोध करते हुए पक्की सडक के निर्माण की मांग जिसके बाद सडक में मोरंग का कार्य भी नही हो सका और सडक में अभी भी बड़े बड़े गड्ढे है जो किसी बड़े हादसे को भी दावत दे रहे है | सितम्बर माह में जिलाधिकारी अवधेश कुमार तिवारी ने सडक का औचक निरीक्षण कर जल्द निर्माण के आदेश दिए थे लेकिन सडक का निर्माण आजतक नही हो सका |

बुधवार देर रात जब कस्बे के लोगों ने मोरंग के कार्य को रुकवाकर पक्की सडक की मांग की तो विभागीय अधिकारी व कबरई थानाध्यक्ष देवेन्द्र शुक्ला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे और लोगों को समझाया लेकिन जब मौके पर पहुंचे विभागीय अधिकारी से सडक निर्माण को लकर स्वतंत्र प्रभात मीडिया ने सवाल किये तो विभागीय अधिकारी ने कोई भी जवाब देने से साफ मना कर दिया और यहाँ तक कि उन्होंने अपना पद और नाम भी नही बताया |

अभी हाल ही में इस सडक से मंडलायुक्त , जिलाधिकारी , पुलिस अधीक्षक सहित अन्य आला अधिकारी भी गुजर चुके है | गुरूवार को कस्बे वासियों ने जिलाधिकारी से भी सडक निर्माण की मांग की | शाम के वक्त फिर एक बार सडक के गड्ढ़ों में मोरंग डलवाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया जिसके बाद गुस्साए लोग जेसीबी के आगे बैठ गये और पक्की सडक के निर्माण की मांग करने लगे | 

About The Author: Swatantra Prabhat