थानाध्यक्ष ने पैदल गस्त कर लोगों को किया जागरूक

थानाध्यक्ष ने पैदल गस्त कर लोगों को किया जागरूक दुकानों में अनावश्यक भीड़ पाए जाने पर होगी कार्यवाही-देवेंद्र कुमार शुक्ला कबरई(महोबा)- अनलॉक-01 के दौरान सरकार ने व्यवसायी को काफी रियायतें दी है लेकिन व्यवसाय खोलने के दौरान सरकारी गाइडलाइंस का भी पालन करना होगा इसी का पालन कराने को लेकर आज कबरई थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार

थानाध्यक्ष ने पैदल गस्त कर लोगों को किया जागरूक

दुकानों में अनावश्यक भीड़ पाए जाने पर होगी कार्यवाही-देवेंद्र कुमार शुक्ला

कबरई(महोबा)-

अनलॉक-01 के दौरान सरकार ने व्यवसायी को काफी रियायतें दी है लेकिन व्यवसाय खोलने के दौरान सरकारी गाइडलाइंस का भी पालन करना होगा इसी का पालन कराने को लेकर आज कबरई थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार शुक्ला पुलिस बल के मेन मार्केट में गस्त को निकले।गस्त के दौरान थानाध्यक्ष ने सभी व्यापारियों से अपील करते हए कहा कि अपनी अपनी दुकानें निर्धारित रोस्टर के हिसाब से ही खोलेंगे अगर गाइडलाइंस के विपरीत दुकाने खुली पाई गई तो सख्त कार्यवाही की जाएगी|

साथ उन्होंने कहा कि सभी दुकानदार अपनी अपनी दुकानों में आने वाले ग्राहकों के लिए साबुन व सैनेटाइज की व्यवस्था सुनिश्चित करे साथ ही दुकानों में मौजूद स्टाफ के मुँह में मास्क होना भी जरूरी है।

गस्त के दौरान थानाध्यक्ष देवेंद्र कुमार शुक्ला, वरिष्ठ उप निरीक्षक दिनेश सिंह,महिला उप निरीक्षक नीलम देवी, कॉन्स्टेबल में शिवचन्द्र, बलवंत,कृष्णचन्द्र, ज्ञानेंद्र सहित अन्य पुलिस बल मौजूद रहा।

About The Author: Swatantra Prabhat