व्हाट्सएप्प के माध्यम से हो रही विद्यार्थियों की पढ़ाई

इटवा(सिद्धार्थ नगर)- विकास खंड इटवा के अंतर्गत रईस अहमद इंटर कॉलेज में बच्चे अब व्हाट्सएप्प के द्वारा डिजिटल शिक्षा पा रहे हैं।इसके द्वारा जहाँ एक ओर सोशल डिस्टैन्सिग का पालन हो रहा है वहीं दूसरी ओर पढ़ाई के प्रति बच्चों में विशेष रूचि देखी जा रही है।लॉक डाउन के बाद स्कूल बंद होने से बच्चों

इटवा(सिद्धार्थ नगर)-

विकास खंड इटवा के अंतर्गत रईस अहमद इंटर कॉलेज में बच्चे अब व्हाट्सएप्प के द्वारा डिजिटल शिक्षा पा रहे हैं।इसके द्वारा जहाँ एक ओर सोशल डिस्टैन्सिग का पालन हो रहा है वहीं दूसरी ओर पढ़ाई के प्रति बच्चों में विशेष रूचि देखी जा रही है।लॉक डाउन के बाद स्कूल बंद होने से बच्चों की शिक्षा प्रभावित हो रही थी।ऐसे में शिक्षा विभाग के निर्देश पर विद्यालयों में मोबाइल के माध्यम से बच्चों को शिक्षा दी जा रही है।

इसके लिए सभी विद्यालयों को व्हाट्सएप्प ग्रुप का निर्माण करने को कहा गया था।व्हाट्सएप्प ग्रुप के माध्यम से बच्चों को शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराया जा रहा है।

मोबाइल फोन के माध्यम से बच्चे पढ़ाई में रूचि दिखा रहे हैं।लॉक डाउन के कारण शिक्षा पद्यति में काफी हद तक बदलाव आया है।इसका अच्छा परिणाम देखने को मिल रहा है।शिक्षा पद्यति में आये परिवर्तन के कारण बच्चों की पढ़ाई भले ही घर पर हो रही है परंतु उनकी शिक्षा बाधित नहीं हो रही है।बच्चों को घर पर ही शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिल रहा है।निजी विद्यालयों ने इसे काफी वृहद पैमाने पर लागू किया है।

About The Author: Swatantra Prabhat