विधायक जी के निर्देशानुसार श्रम दिवस के दिन आज स्वयंसेवकों ने किया श्रमदान

रायबरेली-बछरावां विकासखंड की सड़कों पर गड्ढे होने की वजह से ग्राम मलिक पुर सरैया के पास कल दिनांक 30 -०4 -2020 को महाराजगंज निवासी मोहम्मद यूनुस अपनी पुत्री कुशनुमा बानो के साथ बाइक से किसी जरूरी काम से बचाना जा रहे थे सड़क पर बड़े गड्ढे होने की वजह से उनकी बाइक फिसल गई जिसके

रायबरेली-बछरावां विकासखंड की सड़कों पर गड्ढे होने की वजह से ग्राम मलिक पुर सरैया के पास कल दिनांक 30 -०4 -2020 को महाराजगंज निवासी मोहम्मद यूनुस अपनी पुत्री कुशनुमा बानो के साथ बाइक से किसी जरूरी काम से बचाना जा रहे थे सड़क पर बड़े गड्ढे होने की वजह से उनकी बाइक फिसल गई जिसके कारण उनकी लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई उस घायल लड़की का इलाज लखनऊ ट्रामा सेंटर में चल रहा है

जब इसकी जानकारी माननीय विधायक जी को हुई तो उन्होंने तत्काल आर यस यस खंड कारवां नीरज चौरसिया थुलेडी,वीरेंद्र गौतम बछरावां को जानकारी दी सभी स्वयंसेवक और सरैया गांव के रामदास साहू रामतीर्थ मंसाराम आदि लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखते हैं

श्रमदान कर 100 मीटर के अंतराल में 10 गड्ढों को भरने का काम किया माननीय विधायक राम नरेश रावत जी ने माननीय उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य जी को दूरभाष के माध्यम से इसकी जानकारी दी माननीय उपमुख्यमंत्री जी सड़क निर्माण की जांच करवा कर सभी दोषी अधिकारियों पर तत्काल कार्यवाही व जल्द सड़क की मरम्मत करवाने का आश्वासन दिया जिससे दोबारा ऐसी घटना घटित ना हो सके।

About The Author: Swatantra Prabhat