इटौंजा पुलिस ने टोल प्लाजा पर लाक डाउन के मद्देनजर आने जाने वालों की की चेकिंग

इटौंजा लखनऊ, इटौंजा थाना के अंतर्गत एनएच 24 सीतापुर रोड पर टोल प्लाजा पर इटौंजा थाना प्रभारी नंदकिशोर की टीम के साथ पुलिस बल के साथ लाक डाउन पर बाहर से आने जाने वाले लोगों को बैरिंग लगाकर सघन चेकिंग की गई क्षेत्र में सोमवार को क्षेत्राधिकारी व तहसील बीकेटी के एसडीएम के द्वारा औेचक निरीक्षण किया

इटौंजा लखनऊ, इटौंजा थाना के अंतर्गत एनएच 24 सीतापुर रोड पर टोल प्लाजा पर इटौंजा थाना प्रभारी नंदकिशोर की टीम के साथ पुलिस बल के साथ लाक डाउन पर बाहर से आने जाने वाले लोगों को बैरिंग लगाकर सघन चेकिंग की गई क्षेत्र में सोमवार को क्षेत्राधिकारी व तहसील बीकेटी के एसडीएम के द्वारा औेचक निरीक्षण किया इस दौरान पुलिस बल तैनात द्वारा बताया गया सुबह से रोडवेज बस वाह सरकारी गाड़ी लगभग 18-20 सीतापुर से लखनऊ की ओर गई है। इस दौरान काफी व्यापक व्यवस्था देखने को मिली जिस पर सीतापुर से लखनऊ की ओर जाने वाली गाड़ियों पर कड़ी निगरानी की सुरक्षा बनाए रखने के लिए कहा।

राजधानी बख्शी का तालाब के मानपुर मंडी के पास बने टोल गेट पर लोग श्रद्धा भाव से जुटे हुए हैं लाभ डाउन के चलते भूखे लोगों को खाना पानी के पैकेट मैं सब्जी पूरी भर कर लोगों को वितरण किया समाजसेवी लगातार योद्धाओं की तरह जीते हुए हैं इसके चलते राहगीर भी काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं समाजसेवी पूर्व मंडल अध्यक्ष अतुल मिश्रा सुधाकर पल्लू महाराज भाई वह अधिक से अधिक 15 से 20 लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया उन्होंने कहा कि समाज सेवा करते हुए हमें बहुत गर्भा वित्त महसूस होता है इसीलिए सभी लोगों को समाज सेवा जरूर करनी चाहिए

About The Author: Swatantra Prabhat