लॉक डाउन के नियमों को तोड़ने वालों से सख्ती से पेश आये पुलिस- पुलिस अधीक्षक सीतापुर

बिसवां सीतापुर पुलिस अधीक्षक एल.आर.कुमार ने क्षेत्र का दौरा कर पुलिस को लॉकडाउन के दौरान उल्लंघन करने वालों से सख्ती बरतने के निर्देश दिए।उन्होंने एडिशनल एसपी बिसवां समर बहादुर तथा प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश कुमार राय ने बाहर से आने वाले लोगों को चौदह दिन तक कावाराटाइन में रखने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।तथा उन्होंने

बिसवां सीतापुर पुलिस अधीक्षक एल.आर.कुमार ने क्षेत्र का दौरा कर पुलिस को लॉकडाउन के दौरान उल्लंघन करने वालों से सख्ती बरतने के निर्देश दिए।उन्होंने एडिशनल एसपी बिसवां समर बहादुर तथा प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश कुमार राय ने बाहर से आने वाले लोगों को चौदह दिन तक कावाराटाइन में रखने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।तथा उन्होंने बाहर से आये हुए लोगों की जानकारी करने के निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों पर भी निगाह रखें की लोग उन्हें शरण तो नही दे रहे हैं।

बिसवां में कई स्थानों पर ऐसे लोगों को ठहराने की व्यवस्था की गई है।कस्बे में प्रशासन की सख्ती के चलते पूरी तरह से लॉकडाउन का पालन करने में हर नागरिक अपना सहयोग दे रहे हैं।इस दौरान उपजिलाधिकारी सुरेश कुमार भी मौजूद थे। कोतवाली में पुलिस अधीक्षक ने उक्त अधिकारियों के साथ एक बैठक कर तहसील क्षेत्र के बारे में जानकारियां ली और विस्तृत से जानकारियां भी दीं।पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अफवाह फैलाने वालों को बख्सा नही जाएगा उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही करके जेल भेजा जाएगा।उन्होंने जनता से अपील की है कोरोना वायरस को देखते हुए कानून व्यवस्था कायम रखने में पूरा सहयोग दें।और घरों से बाहर न निकलें।

About The Author: Swatantra Prabhat