जुम्मा एवं अन्य दिवसों में सामूहिक नमाज से बचें साथ ही सरकार व जिला प्रशासन द्वारा कोरोना से बचाव के सम्बन्ध में दिये गये आदेशों का पालन करें:- जिलाधिकारी

हरदोई। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने जनपद के मदरसों के प्रधानाचार्यो, शिक्षकों, धर्मगुरूओं आदि से कहा है कि कोरोना वायरस के बचाव हेतु अथक प्रयास किये जा रहे है और इन प्रयासों के बावजूद भी कई स्थानों पर धार्मिक क्रिया-कलापों, सामूहिक नमाज व विभिन्न अफवाहों के कारण लोग मनाही के बाद भी सामूहिक रूप से इकट्ठा

हरदोई। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने जनपद के मदरसों के प्रधानाचार्यो, शिक्षकों, धर्मगुरूओं आदि से कहा है कि कोरोना वायरस के बचाव हेतु अथक प्रयास किये जा रहे है और इन प्रयासों के बावजूद भी कई स्थानों पर धार्मिक क्रिया-कलापों, सामूहिक नमाज व विभिन्न अफवाहों के कारण लोग मनाही के बाद भी सामूहिक रूप से इकट्ठा हो रहे है। उन्होने कहा कि आप लोगों अपेक्षा की जाती है

कि सामूहिक गैदरिंग से बचने के लिए लोगों को पे्ररित करें तथा जुम्मा एवं अन्य दिवसों में सामूहिक नमाज से बचें साथ ही सरकार व जिला प्रशासन द्वारा कोरोना से बचाव के सम्बन्ध में दिये गये आदेशों का पालन करें तथा इसके लिए लोगों को पे्ररित भी करें।जिलाधिकारी ने कहा कि यह समय कोरोना वायरस से बचाव हेतु सामूहिक रूप से कार्य करने का है जिससे न केवल खुद की सुरक्षा होगी बल्कि पूरे समाज के साथ-साथ सम्पूर्ण मानवता की सेवा एवं सुरक्षा होगी। उन्होने सभी से अपील करते हुए कहा कि स्वयं कोरोना वारियर्स बने तथा अपने अधीन संस्थाओं व समाज के अधिक से अधिक लोगों को कोरोना वारियर्स बनायें, जिससे इस महामारी से निपटने में मदद मिलें।

About The Author: Swatantra Prabhat