गरीबों के लिये मसीहा बन कर आई महिला थानाध्यक्षा – नीलेश कुमारी

हमराही संग बांटे फल और खाना उरई- 21 दिनो के लॉकडाउन में गरीबों और दिहाड़ी मजदूर को खाना नसीब होना मुश्किल हो गया है। एसे वक़्त में मसीहा बन कर आई महिला थानाध्यक्षा नीलेश कुमारी ने अपने हमराहीयों संग बांटे फल और खाना। एक ओर जहाँ नगर में सब कुछ बंद चल रहा है वहाँ

हमराही संग बांटे फल और खाना

उरई- 21 दिनो के लॉकडाउन में गरीबों और दिहाड़ी मजदूर को खाना नसीब होना मुश्किल हो गया है। एसे वक़्त में मसीहा बन कर आई महिला थानाध्यक्षा नीलेश कुमारी ने अपने हमराहीयों संग बांटे फल और खाना। एक ओर जहाँ नगर में सब कुछ बंद चल रहा है वहाँ प्रशासन अपनी पूरी जिम्मेदारी निभा रहा है। वहीं मानवता की यह मिसाल भी समाज के लिये एक उदाहरण है। नीलेश कुमारी ने यह भी बताया कि लॉकडाउन के दौरान वह भूखे लोगों को अपनी तरफ से खाना खिलाएंगी और पूरे 21 दिनो के लिये तैयार है। उन्होने लोगों से घर से न निकालने की व उचित दूरी बनाये रखने की भी अपील की।

About The Author: Swatantra Prabhat