सपा नेताओं ने गरीब, असहाय लोगों को वितरित किया भोजन

हरदोई 30 मार्च।देश में फैली भीषण महामारी कोरोना वायरस के चलते पूरा देश लॉक डाउन है। सभी कामकाज पूरी तरीके से ठप हैं। रोज कमाकर खाने वाले लोग परेशान हैं कई घरों को रोटी भी नसीब होने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते आज सपा नेता संजय कश्यप, मुकुल सिंह, रामज्ञान


हरदोई 30 मार्च।देश में फैली भीषण महामारी कोरोना वायरस के चलते पूरा देश लॉक डाउन है। सभी कामकाज पूरी तरीके से ठप हैं। रोज कमाकर खाने वाले लोग परेशान हैं कई घरों को रोटी भी नसीब होने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते आज सपा नेता संजय कश्यप, मुकुल सिंह, रामज्ञान गुप्ता ने खुद भोजन बनाने में सहयोग करते हुए शहर में कई स्थानों पर जाकर भूख से जूझ रहे अनेको जनपद व राज्य के लोगों को भोजन देकर उनका सहारा बनने का काम किया। सपा नेताओं ने कहा कि एक छोटी सी कोशिश कर हम समाजवादी लोग अपने उन भूखे भाइयों व परिवारों तक रोटी पहुंचाने का काम कर रहे हैं। सभी लोग लॉक डाउन का पालन करते हुए घर में ही रहे। जिससे यह भीषण महामारी कोरोना वायरस जल्द से जल्द अपने देश से समाप्त हो सके। और हम लोग ऐसे ही लगातार कई दिनों तक भोजन के पैकेट वितरण का काम करते रहेंगे। इस मौके पर मुकेश सिंह , सुधीर गुप्ता मिन्ना, अंकित सिंह मौजूद रहे।

लॉक डाउन के चलते टड़ियावां इलाके में अवैध बालू खनन का धंधा जोरों पर!मुख्यमंत्री के आदेशों की हो रही है अवहेलना

टड़ियावां हरदोई प्रदेश के मुखिया भले ही भ्रष्टाचार व बालू , मिट्टी खनन आदि को रोकने के लिये प्रदेश के सभी जिम्मेदारों को सख्त निर्देश दे रखे है। उसके बाद भी जिम्मेदारों से साँठ गाँठ कर खनन माफिया आखिर किसके आदेश से लॉक डाउन का फायदा उठाकर जमकर अवैध बालू खनन कर रहे हैं। वहीं पूरा विश्व में संकट व महामारी कोरोना से झूझ रहा है। लेकिन कुछ जिम्मेदारों की शिथिलता से खनन माफियाओं की बल्ले बल्ले है।आपको बताते चले कि यहां कोतवाली टड़ियावां इलाके में जिम्मेदारों की मिलीभगत से खनन माफियाओं द्वारा पास में निकली शारदा नहर से हर रोज रात्रि में एक दर्जन ट्रैक्टर ट्राली ओं से जमकर बालू खनन किया जा रहा है।

यहां क्षेत्र टेनी पुल से लेकर हर्रई पुल,बरौली,टड़ियावां पुल,सोहासा, धूरा आदि इलाके में खनन माफियाओं द्वारा  जमकर बालू खनन किया जा रहा है। जबकि मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश के बाद भी लॉक डाउन के दौरान अवैध कार्य रात्रि में किया जाता है जबकि जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक दिन रात एक करके पूरे जिले को कंट्रोल कर रहे हैं लेकिन कोतवाली टड़ियावां इलाके मे लाक डाउन की अवहेलना हो रही हैं, यहां जिम्मेदारों की शिथिलता के कारण इलाके में घोर लापरवाही बरती जा रही है अब देखना यह है, कि इन खनन माफियाओं पर प्रशासन क्या कार्रवाही करता है।

About The Author: Swatantra Prabhat