नहर से निकाली गई सिल्ट वही जानलेवा साबित

ठेकेदार मनमानी कर पोकलैंड मशीन से एक किनारे से दूसरे किनारे पर जमा कर रहे हैं सिल्ट कंचौसी /औरैया। कंचौसी से दिबियापुर कैनाल रोड पर करीब दो माह पहले से नहर सफाई की सिल्ट पड़ी होने के कारण लोगों का राह चलना भी मुश्किल हो रहा है। ठेकेदारों की मनमानी के चलते नहर के किनारे

ठेकेदार मनमानी कर पोकलैंड मशीन से एक किनारे से दूसरे किनारे पर जमा कर रहे हैं सिल्ट

कंचौसी /औरैया। कंचौसी से दिबियापुर  कैनाल रोड पर करीब दो माह पहले  से नहर सफाई की सिल्ट पड़ी होने के कारण लोगों का राह चलना भी मुश्किल हो रहा है।  ठेकेदारों की मनमानी के चलते नहर के किनारे जमा सिल्ट को दूसरे किनारे पर इकट्ठा किया जा रहा है जिससे सिल्ट सड़क पर इकट्ठा हो रही हैं गाड़ियों के आवागमन से धूल उड़ रही है। कई बार वाहन फिसल कर एक दूसरे से टकरा जाने से लोग जख्मी भी हो रहे हैं। करीब दो माह पूर्व कराई गई निचली रामगंगा नहर की सफाई तथा चौड़ीकरण के कार्य में निकली सिल्ट को कंचौसी दिबियापुर  सड़क  के किनारे ही जमा कर दिया गया था। पिछले दो दिनों से हुई

बारिश में सिल्ट सड़क पर और फैल गई  इस कारण इस सड़क पर दोपहिया व चार पहिया से आवागमन करना भी मुश्किल हो रहा है और कई दुपहिया वाहन सवार तो सड़क की सिल्ट में फिसल कर गिरने से घायल भी हो चुके हैं परंतु सिचाई अधिकारियों का ध्यान इस ओर नही जा रहा है। इस रोड पर रोजाना आने जाने वाले लोगो का कहना  सिल्ट सड़क के किनारे जमा होने से धूल उड़ने से निकलना मुश्किल हो रहा।  पिछले दो माह से भी अधिक समय से सड़क किनारे सिल्ट जमा है और जब भी बारिश होती है सिल्ट सड़क पर आ जाती है। इसमें फिसलने से अक्सर दोपहिया वाहन सवार गिरकर घायल होते हैं। इसे हटवाने के लिए कई बार सिचाई अधिकारियों से कहा परंतु स्थिति जस की तस बनी हुई है। हाल यही रहा तो किसी भी दिन बड़ा हादसा होने की आशंका से इन्कार नहीं किया जा सकता है। साइड इंजीनियर सुशील राजपूत का कहना है फिलहाल काम रोक दिया गया है अधिकारियों से बात करके ही आगे कार्य को कराया जाएगा।

About The Author: Swatantra Prabhat