आबकारी विभाग ने छापा मारकर पकड़ी अवैध शराब, लहन को कराया नष्ट

सण्डीला/हरदोई। डीएम पुलकित खरे के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी रविशंकर के नेतृत्व में प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत तहसील सण्डीला क्षेत्र में मंगलवार को थाना अतरौली के ग्राम औना पोस्ट महिठा में आबकारी एवं अतरौली पुलिस की संयुक्त टीमों द्वारा आकस्मिक दबिश दी गई, दबिश दौरान लगभग 70 लीटर कच्ची शराब तथा 500 किलोग्राम के

सण्डीला/हरदोई। डीएम पुलकित खरे के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी रविशंकर के नेतृत्व में प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत तहसील सण्डीला क्षेत्र में मंगलवार को थाना अतरौली के ग्राम औना पोस्ट महिठा में आबकारी एवं अतरौली पुलिस की संयुक्त टीमों द्वारा आकस्मिक दबिश दी गई, दबिश दौरान लगभग 70 लीटर कच्ची शराब तथा 500 किलोग्राम के लगभग लहन बरामद हुई। शराब को कब्जे में लेकर लहन को मौके पर नष्ट करा दिया गया।

राजेश पुत्र कढीले के घर से 15 लीटर, ओमप्रकाश पुत्र रामविलास के घर से 10 लीटर, विद्या पत्नी सीताराम के घर से 15 लीटर, किरण पत्नी सुरेश के घर से 20 लीटर तथा अयोध्या पुत्र कढीले के घर से 10 लीटर अवैध शराब बरामद। कुल 5 व्यक्तियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। आबकारी टीम में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र -3 संडीला दिलीप वर्मा तथा हेड कांस्टेबल जितेंद्र कुमार गुप्ता, रामप्रकाश, विक्रम देव चैधरी, महिलाकांस्टेबल सुमन, अनीता यादव तथा अतरौली पुलिस टीम निरीक्षक अनिल कुमार सिंह अपनी टीम के साथ मौजूद रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat