6 वर्षीय बालक दरवाजे से हुआ लापता

औरैया:- फफूंद कस्बा के मोहल्ला कटरा हेमनाथ टाकीज के पास स्थित अपने घर के सामने खेलते हुए दोपहर लगभग 2 बजे से एक 6 वर्षीय बालक लापता हो गया है शाम को घर पर न दिखाई देने पर परिजनों के काफी देर तक ढूंढने पर बालक नहीं मिल सका मंगलवार को मोहल्ला कटरा हेमनाथ टॉकीज के

औरैया:- फफूंद कस्बा के मोहल्ला कटरा हेमनाथ टाकीज के पास स्थित अपने घर के सामने खेलते हुए दोपहर लगभग 2 बजे से एक 6 वर्षीय बालक लापता हो गया है शाम को घर पर न दिखाई देने पर परिजनों के काफी देर तक ढूंढने पर बालक नहीं मिल सका  मंगलवार को मोहल्ला कटरा हेमनाथ टॉकीज के पास स्थित अपने घर के सामने खेलते हुए 6 वर्षीय बालक गौरव बाबू उर्फ गोलू पुत्र संतराम दोपहर लगभग 2 बजे से लापता है  शाम को घर पर दिखाई न देने पर परिजनों के काफी देर तक ढूंढने पर बालक देर रात नहीं मिल सका

इसके बाद गौरव बाबू उर्फ गोलू की गुमशुदगी की रिपोर्ट इनके पिता संतराम ने थाने में दी जिस पर थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार राठौर ने बालक के ढूंढने की तलाशी शुरू कर दी है और उन्होंने कहा कि जिस किसी को यह बालक मिले कृपया इस नंबर पर सूचना दें मो0 9454402889 वही प्रदेश की सामाजिक संस्था सोशल वेलफेयर कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता आरिफ सिद्दीकी ने कहां है जिस किसी को यह बालक मिले कृपया इस नंबर पर सूचना दें मो, 9457471411,8006628694,

About The Author: Swatantra Prabhat