महिला समाधान दिवस के चार मामले हुए प्रस्तुत मौके पर एक का निस्तारण!

क्षेत्राधिकारी कालपी राहुल पांडे तथा कोतवाली प्रभारी मानिक चंद पटेल की मौजूदगी में आज कालपी कोतवाली में महिला समाधान दिवस का हुआ आयोजन कालपी (जालौन) उत्तर प्रदेश के शासनादेश से माह के पहले बुधवार को जिले की हर कोतवाली में महिला समाधान दिवस के रूप में आयोजित किया जाता है जिसमें महिलाएं अपने ऊपर हो

क्षेत्राधिकारी कालपी राहुल पांडे तथा कोतवाली प्रभारी 

मानिक चंद पटेल की मौजूदगी में आज कालपी कोतवाली में महिला समाधान दिवस का हुआ आयोजन

कालपी (जालौन) उत्तर प्रदेश के शासनादेश से माह के पहले बुधवार को जिले की हर कोतवाली में महिला समाधान दिवस के रूप में आयोजित किया जाता है जिसमें महिलाएं अपने ऊपर हो रहे उत्पीड़न तथा अत्याचार की शिकायत कोतवाली में दर्ज करा सकती हैं
जिसका शासनादेश के अनुसार जल्द से जल्द उस पर कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए जाते है इसी तरह आज कालपी कोतवाली में एसएसआई आनंद कुमार, स्पेक्टर,मनोज मिश्रा,ज्ञान भारती चौकी इंचार्ज गोकुल सिंह, एवं चारों स्थानों के एसएसओ आटा ,थाना कदौरा थाना ,चुर्खी थाना, के थानेदारों की मौजूदगी में संपन्न हुआ सशक्तिकरण समाधान दिवस !

About The Author: Swatantra Prabhat