होलिका दहन स्थल को कब्जा मुक्त कराए शासन और प्रशासन: मुकुल

हरदोई 5 मार्च।सपा नेता मुकुल सिंह आशा ने हरदोई जिला अधिकारी को पत्र देकर कहा कि शाहबाद स्थित मोहल्ला खत्ता जमाल खां निकट गुलाब बैंड चौराहा के निकट लगभग 100 वर्षों से होलिका दहन होता था जिसको कुछ अराजक तत्वों ने कब्जा कर लिया गया जिससे वहां रहने वाले सैकड़ों परिवारों के लिए हिंदू रीति

हरदोई 5 मार्च।सपा नेता मुकुल सिंह आशा ने हरदोई जिला अधिकारी को पत्र देकर कहा कि शाहबाद स्थित मोहल्ला खत्ता जमाल खां निकट गुलाब बैंड चौराहा के निकट लगभग 100 वर्षों से होलिका दहन होता था जिसको कुछ अराजक तत्वों ने कब्जा कर लिया गया जिससे वहां रहने वाले सैकड़ों परिवारों के लिए हिंदू रीति रिवाज त्यौहार होली मनाने की समस्या उत्पन्न हो गई। मोहल्ले वासियों का कहना है कि वहां पिछले लगभग 100 वर्षों से हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हम लोग होलिका दहन कर होली का पर्व मनाते हैं।

लेकिन इस बार यह समस्या कुछ अराजक तत्वों के द्वारा उत्पन्न कर दी गई है। जिससे हम परेशान हैं। मेरे द्वारा बात करने पर मोहल्ले वासियों ने बताया कि अगर यह भूमि कब्जा मुक्त नहीं कराई गई तो हम सभी लोग होली पर्व का बहिष्कार करेंगे। हम सब शासन और प्रशासन से मांग करते हैं कि भूमि को कब्जा मुक्त कराने की कृपा करें। जिससे हर वर्ष की भांति हम लोग होली का पर्व मना सकें। जिसके लिए हरदोई जिला अधिकारी महोदय को पत्र देकर होलिका दहन स्थल को कब्जा मुक्त कराने की मांग की। इस मौके पर चंद शेखर पाल, विजय पांडे, अखिल सिंह चंदेल, अजय सिंह, अंकित सिंह सहित लोग मौजूद रहे।

About The Author: Swatantra Prabhat