तेज हवा और बारिश के साथ गिरे आफत के ओले

गोंदलामऊ सीतापुर गोंदलामऊ क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में अचानक ओलावृष्टि ने जमकर कहर ढाया ओलों की मार से किसानों की कमर टूट गई वहीं आफत आई आसमानी आफत से किसान बेहाल हो गया गुरुवार को सिधौली के आसपास के इलाकों में भारी बारिश व ओलावृष्टि हो गई रालामऊ मुड़ियाकैल गुजरेहाट जहानपुर जोहरियामऊ कुरौना किधौलिया रेवरी

गोंदलामऊ सीतापुर

 गोंदलामऊ क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में अचानक ओलावृष्टि ने जमकर कहर ढाया ओलों की मार से किसानों की कमर टूट गई वहीं आफत आई आसमानी आफत से किसान बेहाल हो गया गुरुवार को सिधौली के आसपास के इलाकों में भारी बारिश व ओलावृष्टि हो गई रालामऊ मुड़ियाकैल गुजरेहाट  जहानपुर जोहरियामऊ कुरौना किधौलिया  रेवरी पैसिया सिंहपुर कुवरगड्डी  भांडिया जाफरीपुरवा सहित कई स्थानों पर तेज हवा और बारिश के साथ गिरे ओले ने जमकर के कहर ढाया हालांकि मौसम विभाग ने पहले से ही ओलों के साथ बारिश की चेतावनी दे रखी थी

लेकिन एकाएक मौसम खराब होने और तेज हवा और ओले गिरने से पूर्व अधिकतर किसान अपनी फसलों को भी भीतर नहीं कर सके थे वहीं खेतों में पकाने को तैयार खड़ी फसल ओलों की मार से खेतों में गिर गई कुदरत की मार से पीड़ित किंधौलिया निवासी पुष्पेंद्र सिंह बताते हैं कि सैकड़ों बीघे गेहूं व सरसों फसल गिर गई इस ओलावृष्टि से किसानों के काफी सरसों की फसल खेतों से काटने के बाद खलिहान में पड़ी थी वह भी नहीं उठा पाई ।।

About The Author: Swatantra Prabhat